Uncategorized

27 वें आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट की तैयारियों

*प्रकाशनार्थ *

  *   27 वें आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट  की तैयारियों का जायजा लेने   18 फरवरी  को वाराणसी आयेंगे ईन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन  के सेक्रेटरी जनरल   श्री वी0डी0 नारायन  और आल  ईन्डिया कैरम फेडरेशन  की महासचिव  श्रीमती  भारती नारायन  *
 वाराणसी, 14  फरवरी । आगामी 26 से 29 मार्च 2023 के बीच जीवनदीप शिक्षण  समूह, बड़ालालपुर  चांदमारी, वाराणसी में आयोजित  होने वाले 27 वें आल ईन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2022=23  वाराणसी  के आयोजन  सम्बन्धित  तैय्यारियों का पर्यवेक्षण  करने के लिये ईन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन  के सेक्रेटरी जनरल माननीय  श्री वी0डी0 नारायन जी और आल  ईन्डिया कैरम फेडरेशन  की महासचिव  माननीया श्रीमती  भारती नारायन जी आगामी* 18 फरवरी 2023 * को रात्रि 8 बजे बाबतपुर  एअरपोर्ट  पर पधारेंगे, जहां वाराणसी कैरमएसोसिएशनऔरउत्तरप्रदेशकैरमएसोसिएशन की ओर से उनकी अगवानी की जायेगी ।   वाराणसी में रात्रि विश्राम  के बाद  दोनों माननीय अतिथि आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन  के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक सिंह जी और  उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन  के अध्यक्ष  बैजनाथ सिंह के साथ टूर्नामेंट  स्थल जीवन दीप शिक्षण  समूह बड़ालालपुर  चादमारी का दौरा करके सभी तरह ब्यवस्था का जायजा लेंगे तपश्चात * अपरान्ह   डेढ़ बजे सिंह निकेतन  मलदहिया* में  डाक्टर अशोक सिंह और मेरे  साथ पत्रकार वार्ता करेंगे ।   पत्रकार  वार्ता के तुरन्त बाद  में अपरान्ह  तीन बजे  आयोजन  समिति के स्थानीय  सदस्यों के साथ आयोजन  सम्बन्धित  प्रत्येक  बिन्दु पर  पर गहन विचार विमर्श  करने के पश्चात सायं सात बजे  बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिये प्रस्थान  कर जायेंगे ।
उल्लेखनीय बात है कि पहली बार  डॉक्टर अशोक सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के आमंत्रण  पर इस  नेशनल  लेवल के इस चार दिसीय प्रतिष्ठापरक  टूर्नामेंट  के दौरान पहली बार * ईन्टरनेशनल  कैरम फेडरेशन  के अध्यक्ष  माननीय श्री जोसफ मेयर  साहब*  वाराणसी पधारेंगे इसके साथ ही   * आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन  के अध्यक्ष और असम सरकार के  पूर्व  मंत्री  तथा वर्तमान  विधायक माननीय श्री  राकिबुल हुसैन  साहब* भी  वाराणसी पधारने की  स्वीकृति  देचुके  हैं ।

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के दौरान ही *28 मार्च 2023 *को आल इन्डिया कैरम फेडरेशन की साधारण सभा और एक्जक्यूटिव कमेटी की महत्वपूर्ण बैठकें भी नियोजित होंगी ।

सेवा में
*सादर प्रकाशनार्थ *

*समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम। *

भवदीय,
बैजनाथ सिंह
महासचिव
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन
एवं
आयोजन सचिव
टूर्नामेंट कमेटी