*प्रकाशनार्थ *
50 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप दिल्ली के लिये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की महिला पुरुष टीम आज रवाना होगी ।
वाराणसी, 5 नवम्बर। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की महिला पुरुष टीम 7=11 नवम्बर के बीच दिल्ली के तालकटोरा ईनडोर स्टेडियम में होने वाले *पचासवें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप * में भाग लेने के लिये रवाना होगी ।
महिला टीम शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी से तो पुरुष टीम प्रयागराज से रवाना होगी
ज्ञात रहे कि
*पुरुष टीम में = एक प्रमुख परिवर्तन किया गया है , गत नेशनल चैम्पियन उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी अब्दुल रहमान प्रयागराज का इन्डियन एयरलाइन्स की टीम के लिये चयन हो जाने कारण सातवें नम्बर के खिलाड़ी अमरोहा के मोहम्मद अजहर को टीम सम्मलित होने मौका दिया गया है ।
फाइनल टीम इस प्रकार है ।
1= मोहम्मद आरिफ =लखनऊ
2=मोहम्मद शाहिद = प्रयागराज
3=फैसल खान = आगरा
4= शिवदयाल यादव = वाराणसी
5= पी0एस0 सिंहारिया = झांसी
6= मोहम्मद अजहर= अमरोहा
टीम मैनेजर = सिराजुद्दीन = प्रयागराज
*महिला टीम =
1= कामना गुप्ता
2= रितम्भरा
3=दीपाली यादव
4=अंजलि गुप्त
5= हरियाली सिंह
6= सुमन गिनोडिया सभी वाराणसी
टीम मैनेजर = रीनी श्रीवास्तव।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, मिडिया कमेटी के सदस्य सरदार रणवीर सिंह और ईन्टरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा , एन0के0 जायसवाल, शकील अहमद कानपुर से नेशनल अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, सन्दीप यादव बनारस से टीम के साथ आज 5 नवम्बर की रात शिवगंगा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना होंगे ।
- कैरम खेल समाचार *
सेवा में
*समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम *
भवदीय ,
रमेश कुमार वर्मा
कोषाध्यक्ष
एवम प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन