महत्वपूर्ण खबर

49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप की

*आमंत्रण *
नमस्कार, साथियों,
जैसा किआप सभी अवगत होगें कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा वाराणसी कैरम एसोसिएशन के सौजन्य से
49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप की *उपविजेता पुरूष टीम के मैनेजर सहित सभी खिलाड़ियों * और *नेशनल चैम्पियन अब्दुल रहमान * का वाराणसी में आगामी * 22 मई 2022 * को अभिनन्दन करने का कार्यक्रम तंय है।
अतः इस सन्देश के माध्यम से नेशनल चैंपियन श्री अब्दुल रहमान और मैनेजर जनाब सिराजुद्दीन सहित टीम के सभी सदस्य 22 मई2022 को अपरान्ह दो से तीन बजे के बीच * सिंह निकेतन, मलदहिया वाराणसी * में सादर आमंत्रित हैं ।
सहयोग की अपेक्षा सहित,
भवदीय,
बैजनाथ सिंह जहीर अहमद
अध्यक्ष सचिव
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन