महत्वपूर्ण खबर

उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ दूसरे दौर में ।

फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ= जीवन शिक्षण संस्थान में कैरम का महाकुंभ शुरू।
उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ दूसरे दौर में ।*

वाराणसी 25 दिसंबर जीवनदीप शिक्षण संस्थान बड़ा लालपुर वाराणसी में शनिवार को 26 वे नेशनल फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ वाराणसी के डी0आई0जी0 ला एन्ड आर्डर डा0 अनिल कुमार सिंह के हाथों दीप प्रज्वलन और कैरम बोर्ड पर स्ट्राईक करने के बाद शुरू हुआ । उसके बाद अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डाक्टर सिंह ने कहा कि कैरम एक ऐसा खेल है जिसमें कलात्मकता भी है और ज्यामेट्रिकल एक्सरसाइज भी है, इस इन्डोर खेल से मानसिक विकास के साथ-साथ परस्पर सहयोग और सामाजिक समरसता भी बढ़ती है ।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कैरम महासंघ के सेक्रेटरी जनरल श्री वी0डी0 नारायण ने कहा कि कैरम खेल नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है और आज दुनिया के 25 देशों में अपनी पैठ बना चुका है, जहां खिलाड़ियों के खेल से काफी उम्मीदें हैं।
हमें आशा है कि कैरम खेलों की दुनिया में एक नई ऊंचाई प्राप्त करके रहेगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय कैरम महासंघ की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती भारती नारायण ने कहा कि भारत में कैरम इतना आगे बढ़ चुका है कि भारत के खिलाड़ी पिछले 5 विश्वकप मेः लगातार स्वर्ण पदक हासिल कर रहे हैं हमें इस बात का गर्व है कि देश के लगभग डेढ़ दर्जन सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में 500 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ी या तो नौकरी करते हैं या फिर स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक सिंह ने कहा कि देश के सभी राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का जीवनदीप परिसर में बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन है । हमारा मानना है कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में खेलों की बहुत अहम भूमिका है और खास करके कैरम जैसा खेल जो कम संसाधनों में भी घर के अंदर बैठकर खेला जा सकता है ।
उससे एकाग्रता बढ़ती है , हम यह भी कहना चाहेंगे कि दिव्यांगों के लिए भी एक खेल सबसे उपयोगी है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन सचिव श्री बैजनाथ सिंह ने ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन और इस आयोजन में सहयोग करने के लिए जीवन शिक्षण संस्थान तथा व्यक्तिगत रूप से डॉ अशोक सिंह जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद, सैन्को कंपनी के निदेशक श्री मनीष कोहली जी आयोजन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर मेहता अशोक कुमार पांडे विजय शंकर पांडे, प्राचार्य इन्द्रेश सिंह, डाक्टर अमित सिंह रमेश वर्मा आदि भी उपस्थित रहे ।
समाचार लिखे जाने तक खेले गये मैचों का परिणाम इस प्रकार रहे ।
विकास महाराष्ट्र ने बी0के 0विजय पी0एस0पी0बी0 को 24=4 25=5 से, माधव सिंह मणिपुर ने मोहम्मद शालू उत्तर प्रदेश को 25=10 25=0 से ,इरशाद अहमद विदर्भा ने नावेद अहमद दिल्ली को, 25=9 से 17=0 से योगेश कुमार जैन एनिमेशन ने साजिद करके महाराष्ट्र को 25=0, 7 =25 ,25=4 से
रियाज अकबर अली महाराष्ट्र ने शिवानंद दिल्ली को 23=7 =25=4 से, दिल्ली बाबू एल0आई0सी 0ने रोशन अली राजस्थान को 25=0 21=6 से ,मोहम्मद गुफरान पी0एस0पी0बी 0ने हरजीत सिंह पंजाब को 25=0 25=0 से, अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश ने नैनो मांगा अरुणाचल प्रदेश को 25=0 25=0 से, मोहम्मद हकीम बी0एस0एन0एल0 ने शिवदयाल यादव उत्तर प्रदेश को 25=2 20=18 से, श्रीनिवास पी0एस0पी0बी 0 ने सानू केरला को 25=02,25= 11 से, वी आकाश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने राशिद झारखंड को 20 12=25=7 से, अनिल दिलीप मुंडे जैन इरिगेशन ने जतिन सोलंकी गुजरात को 25=5 22=21 से, राजू भैसारे सी0ए0जी9 ने गौरव गुप्ता उत्तर प्रदेश को 25=0 25=20= से और मोहम्मद आरिफ उत्तर प्रदेश ने त्रिवेंद्र बी0एस0एन0ल 0को 25=0 25=0 से पराजित करके अगले चक्र में प्रवेश किया समाचार देने के समय तक मैचों का होना जारी रहा ।
सेवा में
सेवायें
समाचार पत्र एवम माध्यम
भवदीय,

बैजनाथ सिंह
आयोजन सचिव