Uncategorized

वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर में नियोजित 26 वें फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता

वाराणसी, 12 दिसम्बर । आगामी 25 से 28 दिसंबर 2021 के बीच वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर में नियोजित 26 वें फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट तथा जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक सिंह ने आज सिंह निकेतन में पत्र प्रतिनिधियों से एवं अन्य समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि जीवनदीप शिक्षण संस्थान का हमारा परिसर लगभग एक दर्जन राष्ट्रीय और दर्जनों प्रांतीय स्तर की कैरम प्रतियोगिताओं के आयोजन का सहभागी और साक्षी रहा है।
लगभग 3 सालों के उपरांत कोविड संक्रमण के बाद हमारा जीवनदीप शिक्षण संस्थान एक बार पुनः 26 वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2021 के आयोजन का भागीदार बनने जा रहा है । भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा अनुदित और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के प्रबंधन एवं नियंत्रण में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस कैरम प्रतिस्पर्धा को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के साथ जिला कैरम एसोसिएशन और जीवनदीप शिक्षण संस्थान मिलकर प्रायोजित कर रहे हैं । लगातार 4 दिन तक चलने वाले इस 26 वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट में देश भर के उच्च स्तरीय स्टार कैरम खिलाड़ी अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
हमें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव श्री बैजनाथ सिंह के साथ मिलकर इस बार भी हम लोग इस विराट खेल समारोह को बेहद शानदार ढंग से नियोजित करने का कीर्तिमान बनाएंगे ।हमें इस बात का भी गर्व है कि हमारा जीवनदीप शिक्षण संस्थान महज उत्तम शिक्षा का ही केंद्र नहीं बल्कि खेलों को बढ़ावा देने वाला भी एक शानदार संस्थान बन चुका है ।
देश की इस प्रतिष्ठा परक प्रतियोगिता को पूरा कराने के लिए जीवनदीप स्कूल के मुख्य हाल में 25 कैरम बोर्ड लगाए जाएंगे खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था भी विद्यालय परिसर में ही सुनिश्चित की गई है इसके अलावा टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन का शानदार समारोह भी आकर्षण का केंद्र होग।
पत्रकार वार्ता के दूसरे वार्ताकार प्रतियोगिता आयोजन समिति के महासचिव , उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन ने भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 के कारण पिछले 2 वर्षों तक अपनी सभी फिजिकल टूर्नामेंट कराने की गतिविधियों और रोक रखा था लेकिन इस बीच ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन अपने खिलाड़ियों को ऑनलाइन वर्चुअल टूर्नामेंट के माध्यम से जोड़े रखा और उनके खेल कौशल के विकास करता रहा , और दो सालों के बाद पहले पान्डिचेरी और अब इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी फिजिकल टूर्नामेंट गतिविधि शुरू कर रहा है ।
जैसा कि आयोजन समिति के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, खेलों के महान संरक्षक माननीय डॉ अशोक कुमार सिंह जी ने बताया है तदनुसार* 26 में ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन कप टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 दिसंबर 2021* का उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्वान्ह 10:30 बजे जीवनदीप परिसर में होगा जिसमें 300 महिला और पुरुष खिलाड़ी इनमें 2 दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल माननीय श्री वीं,डी0 नारायण जी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे जब कि ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के प्रथम महिला महासचिव श्रीमती भारती नारायण टूर्नामेंट डायरेक्टर के रूप में प्रतियोगिता का मार्गदर्शन करेंगी ।
27 और 28 दिसम्बर को ही प्रतियोगिता स्थल पर ही ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति और साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठके भी नियोजित हैं ।
28 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष , कैरम अंतरराष्ट्रीय महासंघ के एक्सक्यूटिव प्रेसिडेंट तथा विधायक और पूर्व मंत्री माननीय श्री राकिबुल हुसैन, होंगे ।
ज्ञात रहे कि टूर्नामेंट का मेजबान होने के कारण उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के रैंकिंग प्राप्त 8=8 महिला पुरुष खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा वहीं अन्य 24 राज्यों और 15 सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी उपक्रमों के 4= 4 महिला पुरुष खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। सभी टीमें 24 दिसंबर को प्रतियोगिता प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण कराएंगी ।
तीसरे वार्ताकार प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजयशंकर मेहता ने बताया कि देश के एक दो राज्यों को छोड़कर देश में कोई ऐसा राज्य और ऐसी जिला इकाई नहीं है जिसमें पिछले डेढ़ दशक के बीच दर्जनों राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का उच्च स्तर पर आयोजन किया हो । यह गौरव केवल वाराणसी कैरम एसोसिएशन को ही प्राप्त है ।
इसी कड़ी में हम लोग एक बार पुनः उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर ,26 वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता 2921 की मेजबानी करने जा रहे हैं।
हमारा ये सौभाग्य और गौरव दोनों है कि इस बार भी हमें वाराणसी के अति प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जीवनदीप और उसके चेयरमैन तथा खेलों के महान संरक्षक डॉ अशोक सिंह जी की सरपरस्ती हासिल है। जिनके साथ मिलकर हम इस प्रतियोगिता को वाराणसी के गौरव के अनुरूप बेहद कामयाबी के साथ पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री बैजनाथ सिंह सचिव श्री जहीर अहमद के नेतृत्व में कृत संकल्पित होकर काम करेंगे ।
श्री मेहता के अनुसार मेजबान होने के नाते उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ दर्जन खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ जिनमें कयी वाराणसी के हैं । प्रतिभागियों को लगातार पांच दिनों तक सरकारी मानक और कोविड प्रोटोकोल के अनुसार उत्तम खानपान और स्तरीय आवासीय सुविधा स्कूल परिसर में प्रदान कराई जाएगी , उन्हों ने वाराणसी उद्योग व्यापार जगत और वाराणसी के खेल प्रेमी महानुभावों से भी अपील किया कि वाराणसी की प्रतिष्ठा के अनुरूप इस राष्ट्रीय,खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए वे भी बढ़-चढ़कर आयोजन समिति का सहयोग करें ।
पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह कोषाध्यक्ष श्री रमेश वर्मा, आयोजन समिति के , संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार सिंह , कार्य कारीणी सदस्य मोहम्मद अरशद, , रवि आर्या अश्विनी चक्रवाल संदीप यादव , सुमन गीनोडिया ,श्री प्रसाद सोनी ,प्रशांत कुमार, मोहम्मद अजमल, शिवदयाल यादव, मन्तसा ईकबाल , अंजलि केशरी, रामदयाल यादव, आदि लोग , भी उपस्थित रहे ।