यू0 पी0 स्टेट कैरम टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल मैच आज से । *
वाराणसी 27 जून । उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित और वाराणसी कैरम एसोसिएशन द्वारा प्रयोजित स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले आज यानी 28 जून से शुरू होंगे ।
28 जून को महिला वर्ग का पहला सेमीफइनल वाराणसी की सुमन गिनोडिया व कामना गुप्ता के बीच खेला जाएगा ।
जब कि पुरुष वर्ग का पहला सेमीफइनल आगरा के मुनिरुद्दीन व फैसल खान के मध्य होगा।
दूसरा सेमीफइनल 29 जून को महिला वर्ग में पहले सेमीफइनल की विजेता व लीग मैच में दूसरे स्थान पर रहने वाली अंजलि केशरी के मध्य होगा।
इसी तरह पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल पहले सेमीफइनल के विजेता व लीग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगरा के मोहम्मद रेहान के बीच खेला जाएगा ।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जून को महिला वर्ग में दूसरे सेमीफइनल की विजेता व लीग में प्रथम स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी मंतशा इकबाल के बीच ,
तथा पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला दूसरे सेमीफइनल के विजेता व लीग में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी प्रयागराज के अब्दुल रहमान के मध्य खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का संयोजन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और सचिव जहीर अहमद के नेतृत्व में वरिष्ठ नेशनल अम्पायर और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह के दिशा निर्देशन में टेक्नीकल टीम के प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा के नेतृत्व में नेशनल अम्पायर सेराजुद्दीन, एम0एच0 शेरवानी और एस0के0 श्रीवास्तव कर रहे हैं तथा तकनीकी संचालन का जिअ नेशनल अम्पायर और आई0टी0 विशेषज्ञ कुमार अजय श्रीवास्तव सम्भाल रहे हैं।
सेवा में =समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम वाराणसी।
भवदीय,
रमेश कुमार वर्मा
कोषाध्यक्ष
एवं मिडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ।
कार्यालय = एस021/82
ईंगलिसियालाईन
वाराणसी ।
सम्पर्क = 9415222482