प्रकाशनार्थ
*स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट
चार दिनों के लीग मैचों की समाप्ति पर भी पुरुष वर्ग में प्रयागराज के अब्दुल रहमान तथा महिला वर्ग में वाराणसी की मंतशा इकबाल अन्ततः टॉप पर रहे।
वाराणसी, 26 जून । उत्तर प्रदेश कैरम असोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे यू0पी0 स्टेट ऑन लाइन कैरम टूर्नामेंट-2021 के चौथे दिन खेले गए लीग मैच के बाद पुरुष वर्ग में प्रयागराज के अब्दुल रहमान 2.59 अंको के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ तथा महिला वर्ग में वाराणसी की मंतशा इकबाल 9.25 अंको के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ लीग मैचों की समाप्ति पर बनी रैंकिंग में टॉप पर रही।
चौथे दिन अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आगरा के मोहम्मद रेहान व प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने अल्टीमेट स्लैम लगाने में सफलता प्राप्त की इसके साथ ही होस्ट टीम वाराणसी के अशोक कुमार सिंह व मुरादाबाद के इमरान ने व्हाइट स्लैम लगाई। लीग मैचों की समाप्ति पर अब तक कुल 2 अल्टीमेट स्लैम व 11 व्हाइट स्लैम लग चुके हैं।
लीग मैचों की समाप्ति पर महिला वर्ग में टॉप फोर में पहुचने वाली वाराणसी की मंतशा इकबाल सहित अंजलि केशरी 10.31 अंको के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ दूसरे, कामना गुप्ता 10.34 अंको के एवरेज मिसिंग के साथ तीसरे तथा सुमन गिनोडिया 10.72 अंको के एवरेज मिसिंग के साथ चौथे स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग में टॉप फोर में स्थान बनाने वाले प्रयागराज के अब्दुल रहमान के साथ आगरा के मोहम्मद रेहान 3.88 अंको के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ दूसरे, आगरा के फैसल खान 4.41 अंको के एवरेज मिसिंग के साथ तीसरे तथा आगरा के ही मुनिरुद्दीन 4.69 के एवरेज मिसिंग के साथ चौथे स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट के दौरान 26 व 27 जून को अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 जून को दोनों वर्गों में पहले सेमीफइनल के लिए खिलाड़ी भिड़ेंगे। महिला वर्ग में सुमन गिनोडिया व कामना गुप्ता तथा पुरुष वर्ग में आगरा के फैसल खान व मुनिरुद्दीन के बीच मुकाबले होंगे।
दूसरा सेमीफइनल 29 जून को पहले सेमीफइनल के विजेता व लीग रैंकिंग के दूसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी के मध्य खेले जाएगा। फाइनल मुकाबला 30 जून को दूसरे सेमीफइनल के विजेता और लीग रैंकिंग के टॉप खिलाड़ी के बीच होगा।
प्रतियोगिता यू0पी0सी0ए0 के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, सचिव श्री ज़हीर अहमद के नेतृत्व में टेक्निकल टीम के
संयोजक रणबीर सिंह, चीफ रमेश कुमार वर्मा, सदस्य सेराज उद्दीन, एस0 के0 श्रीवास्तव, एम0 एच0 शेरवानी तथा कुमार अजय श्रीवास्तव की देख रेख में चल रहा है।
- कैरम खेल समाचार*
सेवा में समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम वाराणसी।
संलग्न=प्रतियोगिता नियमावली ।
भवदीय
रमेश कुमार वर्मा
कोषाध्यक्ष
एवं मिडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन (रजि0)
कार्यालय = एस021/82 ईंगलिसियालाईन, वाराणसी
सम्पर्क = 9415222482