Uncategorized

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक 7 जून 20121 को दोपहर 1 बजे से ज़ूम एप के माध्यम से हुई

पूर्व निर्धारित सूचना व एजेंडे के क्रम में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक 7 जून 20121 को दोपहर 1 बजे से ज़ूम एप के माध्यम से हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह ने की।
बैठक में एजेंडा नम्बर एक कोविड-19 महामारी के चलते असामान्य स्थितियों को देखते हुए एसोसिएशन के चतुरवार्षिक चुनाव हेतु घोषित कार्यक्रम की तिथियों को स्थगित करने के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संविधान में उल्लिखित चुनाव की सुसंगत धारानुसार चुनाव की तिथियों को दो माह के लिए स्थगित किया जाता है। अब चुनाव की तिथि 20 अगस्त 2021 होगी। चुनाव कार्यक्रम की अन्य तिथियाँ पूर्व की भाँति रहेगी। चुनाव संबंधी अबतक सम्पन्न सभी कार्यवाहियाँ मान्य होंगी। श्री सेराजुद्दीन जी के सुझाव के अनुपालन में चुनाव संबंधी सम्पूर्ण कार्यक्रम व तिथियों की सूचना अलग से इसी ग्रुप के माध्यम से शीघ्र जारी की जाएगी।
एजेंडा नंबर दो प्रदेश स्तरीय आन लाइन कैरम टूर्नामेंट कराए जाने के संबंध में बहुमत से तय किया गया कि जून माह के अंतिम सप्ताह में इसे कराया जाय।
रणबीर सिंह
उपाध्यक्ष