Uncategorized

पुरुष वर्ग में अशोक कुमार सिंह तथा महिला वर्ग में कामना गुप्ता राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम चैलेंज प्रतियोगिता के विजेता बने

प्रकाशनार्थ
पुरुष वर्ग में अशोक कुमार सिंह तथा महिला वर्ग में कामना गुप्ता राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम चैलेंज प्रतियोगिता के विजेता बने

-,,पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के तत्वाधान में वाराणसी कैरम एसोसिएशन के इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय में हुआ पुरष्कार वितरण ।,,

वाराणसी , 20 अगस्त । पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के तत्वाधान में वाराणसी कैरम एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी मेमोरियल जनपद स्तरीय आनलाइन कैरम चैलेंज-2020 के अंतिम दिन आज खेले गए फ़ाइनल मुकाबलों के पुरुष वर्ग में अशोक कुमार सिंह ने 7.25 के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंदी व्योम प्रकाश मानव को जिनका एवरेज मिसिंग स्कोर 9.5 रहा, हरा कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में 6.38 एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ कामना गुप्ता ने अपनी प्रतिद्वंदी जिनका एवरेज मिसिंग स्कोर 7.63 रहा, हरा कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफइनल मैच के पुरुष वर्ग में शिव दयाल यादव ने जिनका एवरेज मिसिंग स्कोर 6.63 रहा अपने प्रतिद्वंदी प्रियांशु यादव को जिसका एवरेज मिसिंग स्कोर 8.63 रहा, हराकर दूसरे सेमी फाइनल के लिए प्रवेश पाया। महिला वर्ग में रितम्भरा ने 13.75 के मिसिंग स्कोर के साथ अपनी प्रतिद्वंदी अंजलि केशरी जिसका एवरेज मिसिंग स्कोर 14.00 रहा, हराकर दूसरे सेमी फाइनल के लिये प्रवेश पाया।
दूसरे सेमीफइनल के पुरुष वर्ग में अशोक कुमार सिंह ने 7.63 के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंदी शिव दयाल यादव जिसका एवरेज मिसिंग स्कोर 9.25 रहा, हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। महिला वर्ग में कामना गुप्ता ने 7.13 के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंदी रीतंभर जिसका एवरेज मिसिंग स्कोर 13.37 रहा, हरा कर फाइनल में प्रवेश पाया।
लीग के चारो राउंड के बाद बानी रैंकिंग लिस्ट महिला वर्ग में पांचवे स्थान पर तूलिका चौरसिया (11.69), छठे स्थान पर सुमन गिनोडिया (11.78), सातवें स्थान पर दीपाली यादव (13.56),आठवें स्थान पर अंजलि गुप्ता (14.06), नौवें स्थान पर रिशिता केशरी (16.44) तथा दसवें स्थान पर हरियाली सिंह (18.07) रही।
पुरुष वर्ग में पांचवे स्थान पर गुरु दयाल यादव (7.78), छठे स्थान पर राम दयाल यादव (8.72), सातवें स्थान पर अश्वनी चक्रवाल (8.94), आठवें स्थान पर विनोद यादव (9.28), नौवें स्थान पर कृष्ण दयाल यादव (11.53) रहे।
आज बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए शिव दयाल यादव ने ब्लैक स्लैम लगाई।
आनलाइन खेलों का संचालन नेशनल अम्पायर सरदार रणबीर सिंह, इंटर नेशनल अम्पायर रमेश कुमार वर्मा, नेशनल अम्पायर कुमार अजय श्रीवास्तव, एस0 के0 श्रीवास्तव तथा रवि कुमार आर्या के देखरेख में हुआ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और की अध्यक्षता में कमलापति त्रिपाठी फाउन्डेशन के इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय में आयोजित पुरष्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री विजय शंकर पांडेय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय ने प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़िओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान पर सम्मानित किया। इस अवसर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले सभी खिलाड़ियो के अलावा कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा, अम्पायर एस0के0 श्रीवास्तव ,संयोजक अश्विनी चक्रवाल, संयुक्त सचिव अशोक सिंह सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, राकेश चन्द्र शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, विजयकृष्ण राय अन्नू, विनोद कुमार सिंह कल्लू, देवेन्द्र सिंह, शुभम राय आदि उपस्थित रहे ।
सेवा में ,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published.