16/7/2020
प्रकाशनार्थ
यू0पी0 स्टेट आनलाइन कैरम चैलेंज
पुरुष वर्ग में फैज़ल खान आगरा, महिला वर्ग में मंतशा इक़बाल वाराणसी शीर्ष रैंक पर
वाराणसी 15 जुलाई। यू0पी0 स्टेट ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2020 के पहले दिन खेले गए पुरुष एवं महिला वर्ग के अलग अलग खेले गए लीग मैचों में पुरुष वर्ग में आगरा के फैज़ल खान 3.88 की एवरेज मिसिंग से 35 खिलाड़िओं की रैंकिंग में टाप रहे। दूसरे स्थान पर 5.00 की मिसिंग एवरेज के साथ अब्दुल रहमान प्रयागराज (इलाहाबाद), तीसरे स्थान पर 5.13 मिसिगके साथ मोहम्मद आरिफ लखनऊ, चौथे स्थान पर 5.50 कानपुर के उमर तनवीर, पांचवे स्थान पर 5.75 लिखनऊ के मो. ओवेस, छठे स्थान पर 6.25 अलीगढ के बिलाल हैदर रहे। इसके साथ ही अन्य खिलाडी भी अपने अपने मिसिंग स्कोर के साथ आगे की रैंकिंग में स्थान बनाया ।
महिला वर्ग में 8.25 मिसिंग स्कोर के साथ वाराणसी की मंतशा इक़बाल शीर्ष पर रही। दूसरे स्थान पर 9.35 कामना गुप्ता, तीसरे स्थान पर 10.25 तूलिका चौरसिया, चौथे स्थान पर 11.25 रीतंभरा, पांचवें स्थान पर 11.25 सुमन गिनोडिया तथा छठे स्थान पर 12.13 मिसिंग एवरेज के साथ दीपाली यादव रही। अन्य खिलाड़िओं ने अपने मिसिंग एवरेज के बढ़ते क्रम से रैंकिग में अपना स्थान बनाया।
पहले दिन के खेलों में 4 स्लैम लगे। लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने व्हाइट तथा प्रयागराज (इलाहाबाद) के अब्दुल रहमान, आगरा के फैज़ल खान तथा लखनऊ के मो. ओवेस ने ब्लैक स्लैम लगाए।
मैचों का पर्यवेक्षण और संचालन टेक्नीकल कमेटी के सर्वश्री रणवीर सिंह, एन0के0 जायसवाल, रमेश कुमार वर्मा, कुमार अजय श्रीवास्तव, एस0के0श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन और एम0एच0 शेरवानी की टीम ने किया ।
सेवा में सादार,
समस्त समाचार पत्र एवं समाचार माध्यम।
भवदीय,
यू0पी0 स्टेट आनलाइन कैरम चैलेंज : पहला दिन
16
Jul