प्रकाशनार्थ ।
- उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान बने 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम के एकल चैम्पियन बन कर रचा प्रदेश कैरम जगत में एक नया ईतिहास ।*
वाराणसी, 5, अप्रैल , श्री हलारी वीसा ओसवाल हाल, दादर इस्ट मुम्बई * मे कल सम्पन्न हुये * 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप का एकल विजेता क खिताब उत्तर प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी अब्दुल रहमान ने पूर्व विश्व चैंपियन आर0बी0आई0 के दिग्गज खिलाड़ी जहीर पासा को फाईनल में दो सीधे सेटों में 25=0’23=17 से हराकर अपने नाम करते हुये इतिहास रच दिया।
ज्ञात रहे कि 1971 से स्थापित उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के ईतिहास में ऐसी उपलब्धि किसी खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया था, याद रहे कि दिसम्बर 2021 को वाराणसी में हुये 26वें आल इन्डिया फेडरेशन
कप कैरम टूर्नामेंट में अब्दुल दूसरे स्थान पर रहे थे, इन दोनो नेशनल टूर्नामेंट की रैंकिंग के आधार पर अब्दुल रहमान को देश में पहला स्थान मिल गया है ।जिससे उन्हें अक्टूबर 2022 की मलेशिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का का सुनहला अवसर भी प्राप्त होगा , यह गौरव भी उत्तर प्रदेश के किसी खिलाड़ी को पहली बार मिला है ।
इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की टीम
टीम चैम्पियनशिप स्पर्ध्दा में आसाम की टीम के साथ 2=1 से हारने के बावजूद अपना दूसरा स्थान बरकार रखने में सफल रही , ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की पुरुष टीम गत चैम्पियनशिप की भी उपविजेता टीम रही थी ।
इसके ही साथ साथ वाराणसी की रहने वाली वाराणसी कैरम एसोसिएशन की सदस्यीय उत्तर प्रदेश की नम्बर वन कैरम खिलाड़ी मंतशा इकबाल ने भी 49 वी सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के महिला एकल में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम से खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करके महान ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया है ।
यह भी वाराणसी और उत्तर प्रदेश के लिए एक बहुत बड़े गौरव की बात है।
अब्दुल रहमान तथा उत्तर प्रदेश की पूरी टीम और मंतशा इकबाल के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री बैजनाथ सिंह ,ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक सिंह ,उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद उत्तर प्रदेश के कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अंशु सिंह ,श्री विजय शंकर मेहता ,श्रीमती राकेश बेदी, श्री दिनेश गुप्ता ,श्री इश्तियाक अहमद अतिरिक्त सचिव श्री सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार सिंह ,श्री प्रदीप निगम श्री एम0एच0 शेरवानी, सहित श्री हरपाल सिंह कलसी डाक्टर शकील अहमद भूपेंद्र प्रताप सिंह, अशोककुमार पान्डेय आनन्द शुक्ला, प्रेम दूबे,आनन्द मिश्रा ,मोहम्मद अरशद, विनोद यादव श्रीमती सुमन गिनोडिया, अश्वनी चक्रवाल ,संदीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, झुनझुन गुप्ता, श्री प्रसाद, प्रशांत कुमार, शोएबरजा, तूलिका चौरसिया, गौरव गुप्ता, प्रकाश अश्विनी मौर्या,आदि सभी खिलाड़ियों और जिला कैरम एसोसिएशन वाराणसी केपदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश केखिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई तथा शुभकामना प्रदान किया है ।
सेवा में सादर प्रकाशनार्थ,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम वाराणसी,
भवदीय
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन