कैरम के राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़यों
की होगी काशी में ।
26वां आल ईन्डिया फेडरेशन कप कैरम जीवनदीप में कल से ।
पत्रकार वार्ता=प्रेस विज्ञप्ति
वार्ताकार =
श्री वी0डी0 नारायण = महासचिव ईन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन ।
श्रीमती भारती नारायन = महासचिव आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन ।
वाराणसी, 24 दिसम्बर। 26वां फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण संस्थान में आयोजित की जा रही है, यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 28 दिसंबर के मध्य खेली जाएगी इसमें भारत के विभिन्न राज्यों तथा महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सीएजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एलआईसी, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान से तकरीबन 230 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में लगभग 50 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें करंट वर्ल्ड चैंपियन प्रशांत मोरे पुरुष वर्ग में तथा महिला वर्ग में ऐसा पुरवा भी भाग ले रहे हैं इसके अलावा पूर्व विश्व चैंपियन योगेश परदेसी, रश्मि कुमारी जैसे नामी-गिरामी खिलाड़ियों खिलाड़ी भी यहां पर जीवनदीप में आपको खेलते हुए मिलेंगे इस प्रतियोगिता का आयोजन तथा जीवनदीप शिक्षण संस्थान के सहयोग से वाराणसी में जीवनदीप शिक्षण संस्थान के प्रांगण में करेंगे।
इसके अलावा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन कि जो भविष्य की योजनाएं हैं उसमें प्रमुखता कैरम की जो हिंदुस्तान की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है सीनियर नेशनल चैंपियनशिप उसका आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च को मुंबई के दादर में किया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को इस वर्ष विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विश्वकप चैंपियनशिप जो कि मलेशिया में अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में होनी निश्चित की गई है ,उसमें भारत अपनी प्रमुख दावेदारी पेश करेगा।
पिछले चार दशकों से भारत ने कैरम के खेल में अपना वर्चस्व बरकरार रखा है हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी भारत इस खेल में पूरे विश्व में अपना परचम लहराता रहेगा । ऑल इंडिया के प्रयास है कि इस खेल को स्कूल तथा कैरम लेवल स्कूल तथा कॉलेज लेवल पर भी आयोजित किया जाए , इसके लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जा रही है कैरम 20 देशों में खेला जाता है और विश्व कैरम प्रतियोगिता में लगभग 16 से 20 टीमें हमेशा हिस्सा लेती हैं। जो देश इस वक्त भारत के बहुत नजदीक हैं उनमें सबसे प्रमुख है की लंका , और मालदिव , जर्मनी ,स्वीटजरलैंड, ब्रिटेन, यूएसए ,इटली, यह सभी देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भारत के वर्चस्व को चुनौती दे रहे हैं परंतु भारतीय खिलाड़ियों ने अपने वर्चस्व को बरकरा
र रखने के लिए पिछले एक दशक में बहुत कड़ी मेहनत की है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह आने वाले समय में भी अपना वर्चस्व बरकरार रखेंगे। जहां तक सवाल है कि कैरम में कैरियर का तो स्कूल के बच्चों को कैरम में जरूर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि अब तक करीब 500 खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी और सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में पूर्ण रूप से पूर्णकालिक जॉब तथा स्कॉलरशिप मिले हैं ।
कैरम की खेल के उत्थान के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा बड़े-बड़े अवार्ड दिए जा रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र में श्री छत्रपति शिवाजी अवार्ड और ऐसे ही अन्य बड़े-बड़े अवार्ड दूसरे राज्यों में भी दिए जा रहे हैं ।आने वाले समय में फेडरेशन यूट्यूब के माध्यम से कैरम के खेल को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी शुरू करने जा रही है जिसके माध्यम से कैरम के खेल को कैसे खेला जाता है इसके विभिन्न तकनीकी और क्या किया है इसकी भी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के महासचिव श्री बैजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे ।
वी0डी0 नारायन भारती नारायन
सेक्रेटरी जनरल जनरल सेक्रेटरी
आई0सी0एफ