प्रकाशनार्थ ***स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग * * **पच्चीसवां दिन **
* विनोद यादव और हर्षित केशरी भी पुरुष एकल के अन्तिम आठ में, गौरव गुप्ता और रितम्भरा की जोड़ी मिश्रितयुगल के फाइनल में * । वाराणसी, 5 जुलाई।
वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले चौबीस दिनों से चल रही *स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग* के अन्तर्गत खेले जा रहे पुरुष एकल के अन्तिम दो लीग मैचों के प्राप्त परिणाम के अनुसार विनोद यादव और हर्षित केशरी भी अन्तिम आठ के लिये क्वालीफाई कर गये ।आज ही खेले गये मिश्रित युगल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गौरव गुप्ता और रितम्भरा की जोड़ी ने अशोक सिंह और रिषिता केशरी की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । आज खेले गए पुरूष वर्ग के लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे = सीनियर खिलाड़ी ने जाने माने खिलाड़ी जमुनाधर उर्फ झुनझुन गुप्त को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में 20=08, 18=15 और 25=15 से हरा कर अन्तिम आठ में प्रवेश पाया तो वहीं अत्यंत प्रतिभावान जूनियर खिलाड़ी हर्षित केशरी ने जाने माने सीनियर खिलाड़ी अभिषेक विश्वकर्मा को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में हराकर पहली बार किसी सीनियर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाकर सनसनी फैला दिया । जब कि आज ही खेले गये मिश्रित युगल के अन्तिम सेमीफाइनल मैच में गौरव गुप्ता और रितम्भरा की जोड़ी ने अशोक सिंह और रिषिता केशरी के युगल को दो सीधे सेटों में 19=05,25=05 से हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया ।
*आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 9 जुलाई दिन रविवार को अपरान्ह 3 =30 बजे सिंह निकेतन मलदहिया में होगा ।* मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में निर्णायक, कृष्ण दयाल यादव , हरियाली सिंह , कामना गुप्ता, ने किया ।
*कैरम खेल समाचार
*सेवा में,
*समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम ।
*भवदीय, अश्वनी चक्रवाल सचिव प्रतियोगिता आयोजन समिति