प्रकाशनार्थ
*स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट प्रारम्भ *
*फेडरेशन सेक्रेटरी ने किया उद्घाटन *
वाराणसी, 23 जून । कल अपरान्ह चार बजे यू0पी0 स्टेट आनलाइन कैरम टूर्नामेंट 2021 का शुभारंभ हुआ जिसके आठ सत्रों में महिला और पुरुष वर्ग के कुल 57 लीग मैच खेले गये ।
उद्घाटन दिवस पर खेले गये मैचों के परिणाम ईस प्रकार रहे ।
पुरुष वर्ग में प्रयागराज के अब्दुल रहमान 15 अंको के मिसिंग स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। 37 के मिसिंग स्कोर के साथ जौनपुर के सैयद हसन रीज़वी दूसरे, 38 के मिसिंग स्कोर के साथ बरेली के तनवीर अली तीसरे तथा 39-39 अंको के मिसिंग स्कोर के साथ धर्मेंद्र सिंह कानपुर चौथे व फैसल खान अगरा पांचवे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में 79 अंको के मिसिंग स्कोर के साथ वाराणसी की अंजलि केसरी टॉप पर रही। 83 अंको के मिसिंग स्कोर के साथ मंतशा इकबाल दूसरे, 84 अंको के साथ कामना गुप्ता तीसरे, 86 अंको के साथ सुमन गिनोडिया चौथे तथा 103 अंको के साथ रितंभरा पांचवे स्थान पर रही।
आज खेले गए लीग मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने दो व्हाइट स्लैम, कानपुर के धर्मेंद्र सिंह तथा बरेली के ताज़ीम मिया ने एक-एक व्हाइट स्लैम लगाने में सफलता प्राप्त की। आज कुल 4 व्हाइट स्लैम लगे।
आनलाईन स्टेट कैरम टूर्नामेंट का बर्चुअल उद्घाटन कैरम फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती भारतीय नारायन ने करते हुये कहा कि कोविड काल में कैरम खेल के हित में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है । समारोह की अध्यक्षता करते हुये आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक सिंह ने कहा की वाराणासी जिला कैरम एसोसिएशन ने कैरम के लिये अब तक जो कुछ किया है वो अपने आप में एक कीर्तिमान है । उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और सचिव श्री जहीर अहमद ने प्रदेश कैरम एसोसिएशन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये इस आनलाइन कैरम टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दिया । प्रतियोगिता के संयोजक उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह ने टूर्नामेंट के नियम उपनियम और समय सारिणी से खिलाडियों को अवगत कराया । इस आनलाइन कैरम टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का बर्चुअल संचालन नेशनल अम्पायर और आइ0टी0 विशेषज्ञ कुमार अजय श्रीवास्तव ने किया, इस अवसर पर तकनीकी समिति के प्रमुख श्री रमेश वर्मा, सदस्य सर्वश्री सेराजुद्दीन, एम0एच0 शेरवानी और एस0 के 0 श्रीवास्तव भी मौजूद रहे ।
ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा नियंत्रित और संचालित इस प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी कैरम एसोसिएशन कर रहा है , और कोविड काल में दो वर्ष के भीतर तीसरी बार इस आनलाईन कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द 16 जिला इकाइयों के 50 पुरुष और 13 महिला सहित कुल 63 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं , प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी ।
- कैरम खेल समाचार*
सेवा में समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम वाराणसी।
संलग्न=प्रतियोगिता नियमावली ।
भवदीय
रमेश कुमार वर्मा
कोषाध्यक्ष
एवं मिडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन (रजि0)
कार्यालय = एस021/82 ईंगलिसियालाईन, वाराणसी
सम्पर्क = 9415222482