महत्वपूर्ण खबर, स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट 2021

स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट कल 22 जून से।

प्रकाशनार्थ

स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट कल 22 जून से।

  वाराणसी, 21 जून  ।  कल   22 जून  को अपरान्ह  चार बजे से  शुरू  होगा   यू0पी0स्टेट आनलाईन  कैरम टूर्नामेंट  2021  ।

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और सचिव श्री जहीर अहमद के अनुसार इस अधिकारिक आनलाईन कैरम टूर्नामेंट का आनलाईन उद्घाटन आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक सिंह की अध्यक्षता में फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारारायन करेंगी।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा नियंत्रित और संचालित इस प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी कैरम एसोसिएशन कर रहा है ।
इस आनलाईन कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द 14 जिला इकाइयों के 47 पुरुष और 13 महिला कुल मिलाकर 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कल से आरंभ होकर 30 जून तक लगातार 9 दिनों तक चलने वाली इस अधिकारिक प्रतियोगिता में प्रथम चार में अपना स्थान बनाने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को जुलाई के दूसरे सप्ताह में आल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा आयोजित होने वाली सीनीयर नेशनल आनलाईन कैरम चैलेंज में भाग लेने का अवसर मिलेगा ।

प्रतियोगिता का संयोजन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीनीयर नेशनल अम्पायर सरदार रणबीर सिंह करेंगे जब की इन्टरनेशनल रेफरी रमेश कुमार के नेतृत्व में नेशनल पैनल अम्पायर अजय श्रीवास्तव, एस0के0 श्रीवास्तव, सेराजुद्दीन और एम0एच0शेरवानी की सदस्यता वाली टेक्निकल कमेटी मैचों का पर्यवेक्षण करेगी ।

  • कैरम खेल समाचार*

सेवा में समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम वाराणसी।
संलग्न=प्रतियोगिता नियमावली ।

भवदीय

रमेश कुमार वर्मा
कोषाध्यक्ष
एवं मिडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन (रजि0)
कार्यालय = एस021/82 ईंगलिसियालाईन, वाराणसी
सम्पर्क = 9415222482