* प्रकाशनार्थ *
*वाराणसी के प्रतिभाशाली युवा कैरम खिलाड़ी गौरव गुप्ता और शिवदयाल यादव को मिली ओ0एन0जी0 की स्कालरशिप* वाराणसी कैरम जगत में ब्यापक हर्ष ।
वाराणसी, 6 जनवरी ।
नये साल में भारत सरकार के अति प्रतिष्ठित नवरत्न संस्थान ओ0एन0जी0सी0 ने वाराणसी के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी गौरव गुप्ता और शिवदयाल यादव को तीन तीन माह के लिये 25 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से स्कालरशिप देने निर्णय लेते हुये आदेश पत्र जारी किया है। इस समाचार से वाराणसी कैरम जगत में खुशी की लहर दौड़ गयी । ज्ञात रहे कि युवा और प्रतिभाशाली गौरव गुप्ता 2013=14 के पूर्व सी0बी0एस0सी0 नेशनल कैरम चैम्पियन और वर्तमान में जिले के नम्बर दो खिलाड़ी हैं, तो वहीं बेहतरीन युवा प्रतिभा सम्पन्न खिलाडी शिवदयाल यादव पूर्व जूनियर इन्टरनेशनल खिलाड़ी के रूप में देश की टीम का हिस्सा रहे हैं, और दो दो नेशनल कैरम चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के साथ साथ पूर्व के यू0पी0नम्बर दो और वर्तमान में जिला चैम्पियन हैं । उल्लेखनीय है कि इन दोनों खिलाड़ियों को मिलने वाली स्कालरशिप इनके प्रदर्शन के आधार पर आगे भी जारी रह सकती है । खिलाड़ियों की ईस उपलब्धि पर आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डाक्टर अशोक सिंह , उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अंशू सिंह, इस्तियाक अहमद, विजयशंकर मेहता, दिनेश गुप्ता, राकेश बेदी सहायक सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोककुमार सिंह, प्रदीप निगम, अतिकुर्हमान , हरपाल सिंह कलसी, डाक्टर शकील अहमद ,सहितग कार्यकारणी सदस्य इमरान अहमद , भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार पान्डेय, आनन्द शुक्ला, मोहम्मद ओवैस, सुमन गिनोडिया मोहम्मद अरशद, वाराणसी कैरम एसोसिएशन के पी0एन0 सरीन , पवन शर्मा, अश्वनी चक्रवाल, सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या, रेणुका राय , आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे,श्री प्रसाद, जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता, विनोद यादव, कामना गुप्ता, मन्तसा इकबाल, अंजलि केशरी, दीपाली यादव आदि लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुये आल इन्डिया कैरम फेडरेशन, ओ0एन0, जी0सी0 संस्थान को धन्यवाद दिया है । खेल समाचार सेवा में समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम भवदीय,बैजनाथ सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन