प्रकाशनार्थ
यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट प्रारंभ
*विधायक अनुराग सिंह ने किया भव्य उद्घाटन *
विनय शर्मा राजा वर्मा, धर्म-दर्शन, धर्मेंद्र, उमैर, शिवदयाल यादव, मशीन खान, विशाल हैदर,मोहम्मद सानू, अमन जायसवाल ने पहला मैच जीता ।
चुनार, मिर्जापुर 16 अक्टूबर। यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का आज डाक्टर सविता मेमोरियल ग्लोबल अकादमी के हाल में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री अनुराग सिंह ने कैरम बोर्ड पर स्ट्राईकर चला कर उद्घाटन किया। ईस से पूर्व उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्री श्रीकांत मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन श्री मंसूर अहमद , विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 वेद प्रकाश सिंह ने विचार प्रकट किया जब कि समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सरदार रणवीर सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार वर्मा ने किया ।
मैचों का संचालन चीफ रेफरी श्री एन0 क