20/7/2020
प्रकाशनार्थ
यू0पी0 स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज का सेमीफाइनल 21 और 22 तथा फाइनल 23 को ।
वाराणसी 20 जुलाई। यू0पी0 स्टेट ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2020 के चल रहे लीग मैचों के तीसरे दिन के खेल के पश्चात तीनो दिनों के मिसिंग पॉइंट मिलाकर बानी रैंकिंग में पुरुष वर्ग में लखनऊ के मो. आरिफ और आगरा के फैसल खान की एवरेज मिसिंग 4.96 रही।
चूंकि मो. आरिफ ने एक व्हाइट तथा एक ब्लैक स्लैम लगाई थी और फैसल खान ने 2 ब्लैक स्लैम लगाई अतः 32 खिलाड़िओं की रैंकिंग में मो. आरिफ टाप पर रहे। दूसरे स्थान पर आगरा के फैसल खान रहे, तीसरे स्थान पर 5.00 की एवरेज मिसिंग के साथ लखनऊ के मो. ओवेस तथा चौथे स्थान पर 5.13 एवरेज मिसिग के साथ प्रयागराज के अब्दुल रहमान रहे।
इसके साथ ही अन्य खिलाडिओं ने भी अपने अपने बढ़ते क्रम में मिसिंग स्कोर के साथ आगे की रैंकिंग में स्थान पाया।
महिला वर्ग में तीन दिनों के लीग मैचों के मिसिंग स्कोर को जोड़कर बनाई गई रैंकिंग में 7.88 के मिसिंग स्कोर के साथ वाराणसी की मंतशा इक़बाल पुनः शीर्ष पर रही। दूसरे स्थान पर 8.38 के मिसिंग स्कोर के साथ कामना गुप्ता, तीसरे स्थान पर 10.25 के मिसिंग स्कोर के साथ तूलिका चौरसिया तथा चौथे स्थान पर 10.83 के मिसिंग स्कोर के साथ अंजलि केशरी रही।
अन्य खिलाड़िओं ने अपने मिसिंग एवरेज के बढ़ते क्रम से रैंकिग में अपना स्थान बनाया।
तीन दिनों के खेल में खिलाड़िओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 व्हाइट और 14 ब्लैक स्लैम लगाए।
20 जुलाई को लीग मैच के अंतिम दिन देर रात तक खेले गए मैचों के मिसिंग स्कोर के साथ चारो दिन के मिसिंग स्कोर जोड़कर मिसिंग एवरेज का साथ रैंकिंग घोषित की जाएगी।
स्विस लीग के पैटर्न पर बनी इस रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाला खिलाडी सीधे फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करेगा।
पहला सेमीफइनल मैच रैंकिंग में चौथा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़िओं के मध्य होगा।
दूसरा सेमिफिनल मैच पहले सेमीफइनल के विजेता और रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़िओं के मध्य होगा।
फाइनल मुकाबला दूसरे सेमीफइनल मैच के विजेता और रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी में मध्य होगा।
पहला सेमीफइनल 21 जुलाई, दूसरा सेमीफइनल 22 जुलाई तथा फाइनल मैच 23 जुलाई 2020 को खेल जाएगा।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे स्टेट ऑनलाइन कैरम चैलेंज-यू0पी0 2020 के तीन दिनों तक चले खेलों की समिक्षा के लिए 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे श्री बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में टेक्नीकल कमेटी के सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें सभी ने उत्तर प्रदेश में पहली बार ए0आई0सी0एफ0 से मान्यता प्राप्त करने के बाद आयोजित इस आनलाईन कैरम चैलेंज मे प्रदेश खिलाड़िओं के उत्तम प्रदर्शन को सराहा गया।
बैठक में टेक्नीकल कमेटी के सदस्यों ने अपने ऑब्सेर्वेशन और अनुभव के आधार पर तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श किया और अपने सुझाव दिया और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्वार श्री शराफत हुसैन आगरा और श्री इस्तियाक मास्टर जी मऊ, एवं खेल प्रेमी अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग दर्शन द्वारा खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा के लिये उनका धन्यवाद किया गया।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न ईस बैठक में आनलाईन भाग लेने वालों में प्रदेश सचिव और प्रतियोगिता के निदेशक श्री जहीर अहमद टेक्नीकल कमेटी के संयोजक सरदार रणबीर सिंह, सदस्य श्री एन0के0 जायसवाल, श्री रमेश कुमार वर्मा, श्री सेराजुद्दीन, श्री कुमार अजय श्रीवास्तव, श्री एस0के0 श्रीवास्तव व एम0एच0 शेरवानी सम्मिलित थे।
सेवा में सादर,
समस्त समाचार पत्र एवं समाचार माध्यम।
भवदीय,
रणबीर सिंह
प्रतियोगिता संयोजक एवं
उपाध्यक्ष-उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।