वाराणसी, 15 जुलाई । यू0पी0 स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज प्रतियोगिता आज सायं पांच बजे उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और सचिव जहीर अहमद के आनलाईन उद्घाटन भाषण और आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायन जी और एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट माननीय डाक्टर अशोक सिंह के शुभकामना सन्देश के साथ शुरू हो गयी ।
ज्ञात रहे प्रतियोगिता पुरुष व महिला दोनो वर्गों में अलग अलग होगी। इसमें 14 जनपदों के 35 पुरुष खिलाड़ियों को चार ग्रूपों में और महिला खलाड़ियो को दो ग्रूप में विभाजित किया गया है, जो लीग आधार पर मैचों में हिस्सा लेंगे ।
सभी प्रतियोगी अपने अपने घर से एसोसिएशन द्वारा निर्धारित फेसबुक ग्रुप में अपने लिये निश्चित समय पर लाइव आकर खेलेंगे।
टेक्नीकल कमेटी सभी मैचों का लाईव पर्यवेक्षण करती रहेगी । सभी मैचों के फाइनल परिणाम प्रतिदिन 11 बजे सुबह ज़ारी किया जाता रहेगा । ।
सेवा में सादर,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम ।
भवदीय,
रणबीर सिंह
प्रतियोगिता संयोजक एवं
उपाध्यक्ष =उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन