महत्वपूर्ण खबर

यू0पी0 स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज 2020

प्रकाशनार्थ

यू0,पी0 स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज कल से

वाराणसी, 14 जुलाई । उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के तत्वाधान में आल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा अनुमति प्राप्त प्रदेश में पहली बार होने जा रही स्टेट आन लाइन कैरम चैलेंज- उत्तर प्रदेश नामक प्रतियोगिता कल शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी।
प्रतियोगिता पुरुष व महिला दोनो वर्गों में अलग अलग होगी। इसमें 14 जनपदों के 35 पुरुष एवं 9 महिला खलाड़ी भाग ले रहे हैं।
सभी प्रतियोगी अपने अपने घर से एसोसिएशन द्वारा निर्धारित फेसबुक ग्रुप में अपने निश्चित समय पर लाइव आकर खेलेंगे।
मैचों के आब्जर्वेसन के लिए टेक्नीकल टीम का गठन किया गया है । जिसकी देखरेख में प्रतियोगिताएं संचालित होगी। टेक्निकल टीम में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एन0 के0 जायसवाल, रमेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय निर्णायक सरदार रणबीर सिंह, एस0 के0 श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन, एम0 एच0 शेरवानी व कुमार अजय श्रीवास्तव लगातार पर्यवेक्षण करेंगे ।
आल इंडिया की महासचिव माननीया श्रीमती भारती नारायण जी और आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंटतदा जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डाक्टर अशोक सिंह जी प्रतियोगिता के संरक्षक होंगे । आल इंडिया कैरम फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह आयोजन समिति के चेयरमैन और एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद प्रतियोगिता के डायरेक्टर होंगे ।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन कल सायं 4=45 बजे उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और प्रदेश सचिव श्री जहीर अहमद एक साथह आनलाईन आकर करेंगे । साथ साथ आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायन जी का शुभकामना सन्देश भी आनलाईन प्रसारित होगा ।
प्रतियोगिता का समापन 23 जुलाई को होगा।
सेवा में सादर,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम ।
भवदीय,
रणबीर सिंह
प्रतियोगिता संयोजक एवं
उपाध्यक्ष =उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published.