18/7/2020
प्रकाशनार्थ
यू0पी0 स्टेट आनलाइन कैरम चैलेंज
पुरुष वर्ग में मो. रेहान आगरा, महिला वर्ग में कामना गुप्ता वाराणसी शीर्ष रैंक पर
वाराणसी 18 जुलाई। यू0पी0 स्टेट ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2020 के तीसरे दिन खेले गए पुरुष व महिला वर्ग के अलग अलग मैचों में पुरुष वर्ग में आगरा के मो. रेहान 4.38 की एवरेज मिसिंग से 32 खिलाड़िओं की रैंकिंग में टाप पर रहे। दूसरे स्थान पर 4.62 की मिसिंग एवरेज के साथ मऊ के अबुशाद अंसारी, तीसरे स्थान पर 4.88 की एवरेज मिसिंग के साथ बरेली के तनवीर अली, चौथे स्थान पर 5.13 एवरेज मिसिग के साथ आगरा के फैसल खान, पांचवे स्थान पर 5.13 एवरेज मिसिग के साथ लखनऊ के मो. ओवेस, छठे स्थान पर , 5.25 के एवरेज मिसिग के साथ प्रयागराज के अब्दुल रहमान रहे । इसके साथ ही अन्य खिलाडिओं ने भी अपने अपने बढ़ते क्रम और मिसिंग स्कोर के साथ आगे की रैंकिंग में स्थान पाया।
महिला वर्ग में आज 7.75 के मिसिंग स्कोर के साथ वाराणसी की कामना गुप्ता शीर्ष पर रही। दूसरे स्थान पर 7.88 के मिसिंग स्कोर के साथ मंतशा इक़बाल, तीसरे स्थान पर 9.88 के मिसिंग स्कोर के साथ अंजलि केशरी, चौथे स्थान पर 11.38 के मिसिंग स्कोर के साथ तूलिका चौरसिया, पांचवें स्थान पर 13.50 के मिसिंग स्कोर के साथ सुमन गिनोडिया तथा छठे स्थान पर 13.50 के मिसिंग एवरेज के साथ अंजलि गुप्ता रही जब की शेष अन्य खिलाड़िओं ने अपने मिसिंग एवरेज के बढ़ते क्रम से रैंकिग में अपना स्थान बनाया।
दूसरे दिन के खेलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये कुल 6 ब्लैक स्लैम लगाये , जिसमें कानपुर के रिज़वान चमन, मऊ के अबुशाद अंसारी, आगरा के फैसल खान व मो. रेहान, बरेली के तनवीर अली व ताज़ीम मिया रहे।
मैचों का संयोज संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और सचिव श्री जहीर अहमद के नेतृत्व में तकनीकी समिति के, सर्वश्री सरदार रणबीर सिंह, एन0के0 जायसवाल, रमेश कुमार वर्मा, कुमार अजय श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन, एस0के0 श्रीवास्तव और एम0एच0शेरवानी ने किया ।
18 और 19 जुलाई को अवकाश रहेगा, शेष मैच 20 से 23जुलाई के बीच होंगे ।
सेवा में सादर,
समस्त समाचार पत्र एवं समाचार माध्यम।
भवदीय,
रणबीर सिंह
प्रतियोगिता संयोजक एवं
उपाध्यक्ष-उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।