23/7/2020
प्रकाशनार्थ
* मो. आरिफ और कामना गुप्ता फाइनल मे*
वाराणसी, 23 जुलाई । यू0पी0 स्टेट आनलाइन कैरम चैलेंज 2020 के पुरुष वर्ग में आज खेले गए दूसरे सेमीफइनल मैच में 3.63 के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ लखनऊ के मो. आरिफ ने आगरा के फैसल खान को एवरेज मिसिंग स्कोर 4.63 , से हरा कर पुरुष वर्ग के फइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ उनका इनका मुकाबला लीग रैंकिंग में टॉप पर रहे प्रयाराज के अब्दुल रहमान से 23 जुलाई शाम 7 बजे होगा।
आज ही खेले गये महिला वर्ग के दूसरे सेमीफइनल में वाराणसी की कामना गुप्ता ने 8.13 के एवरेज मिसिंग स्कोर के साथ वाराणसी की ही अंजली केशरी को जिसका एवरेज मिसिंग स्कोर 9.88 रहा, हरा कर फइनल में प्रवेश कर लिया
महिला वर्ग का भी फाइनल मैच 23 जुलाई की शाम 6 बजे लीग रैंकिंग में टॉप पर रही वाराणसी की ही मंतशा इक़बाल के साथ होगा।
ईस दूसरे सेमीफइनल के दौरान अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग के दोनों खिलाडियो ने एक-एक ब्लैक स्लैम लगाने में सफलता प्राप्त किया ।
अभी तक संपन्न हुई प्रतियोगिता में महिला वर्ग से किसी भी खिलाडी ने स्लैम लगाने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी।
फाइनल मैच के पहले आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायन जी, एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट माननीय डाक्टर अशोक सिंह का और मैच समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और सचिव जहीर अहमद का आन लाईन शुभकामना सन्देश प्रसारित किया जायेगा । साथ ही आनलाईन पुरस्कार वितरण की तिथि की घोषणा की जायेगी ।
मैचों का संयोज संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और सचिव श्री जहीर अहमद के नेतृत्व में सर्वश्री रणवीर सिंह, एन0 के0 जायसवाल, रमेश कुमार वर्मा, कुमार अजय श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन , एस0 के0 श्रीवास्तव और एम0 एच0 शेरवानी ने किया ।
सेवा में सादर,
समस्त समाचार पत्र एवं समाचार माध्यम।
भवदीय,
रणबीर सिंह
प्रतियोगिता संयोजक एवं
उपाध्यक्ष-उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।