10/7/2020
प्रकाशनार्थ
प्रथम यू0 पी0 स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज 15 से
वाराणसी, 10 जुलाई । आगामी 15 से 21 जुलाई के बीच यू0पी0 कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिकृत स्टेट आनलाईन कैरम चैलेंज 2020 का आयोजन किया गया है ।
आल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस आन लाईन कैरम प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग दोनो के अलग अलग मुकाबले होंगे जिसमें उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द इकाईयों के खिलाड़ी अपने अध्यक्ष या सचिव के माध्यम से अपनी प्रविष्टियाँ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के आफिसियल ह्वाट्एप ग्रूप में या ई0मेल के माध्यम से इस प्रतियोगिता के संयोजक और टेक्नीकल कमेटी के हेड और प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह के पास 12 जुलाई तक भेज सकते हैं ।
उक्त जानकारी समाचार पत्र एवम समाचार माध्यमों के लिये जारी करते हुए प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने बताया है कि यह आनलाईन कैरम प्रतियोगिता आल इन्डिया कैरम फेडरेशन से स्वीकृत नियम के आधार पर खेला जायेगी । जिससे सभी खिलाडियों को अवगत करा दिया जायेगा ।
श्री सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले और स्लैम लगाने वाले खिलाड़ियों को नगद पारितोषिक और प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा साथ ही भविष्य में होने वाले सम्भावित सीनीयर नेशनल आनलाईन कैरम कम्पटीसन में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा ।
याद रहे कि प्रतिभागियों के पास समस्त खेल उपकरण जैसे लैम्प सेट,गोटी, कैरम बोर्ड सहित फेसबुक एकाउंट और ह्वाट्एप कनेक्शन होना अनिवार्य है, ताकि सभी खिलाड़ी लाईव आनलाईन प्रदर्शन कर सकें । जिसे टेक्नीकल पैनल और प्रतिपक्षी खिलाड़ी सीधे देखता रहे ।
टेक्नीकल पैनल में सरदार रणबीर सिंह सहित इन्टरनेशनल अम्पायर एन0 के0 जायसवाल, श्री रमेश वर्मा, और नेशन अम्पायर सर्वश्री कुमार अजय श्रीवास्तव, एस0 के0श्रीवास्तव , सिराजुद्दीन और एम0एच0 शेरवानी को सम्मिलित किया गया है ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर और प्रदेश कैरम एसोसिएशन की के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह आयोजन समिति के प्रमुख होंगे जब की आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव माननीयाश्रीमती भारती नारायन जी और फेडरेशन के एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट माननीय डाक्टर अशोक सिंह जी प्रतियोगिता के संरक्षक होंगे ।
सेवा में,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम ।
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन