- प्रकाशनार्थ * *उत्तर प्रदेश स्टेट रैकिंग कैरम टूर्नामेंट चुनार, मिर्जापुर में 16 अक्टूबर से । *
वाराणसी, 28 सितम्बर। आगामी 16 और सत्रह अक्टूबर को चुनार मिर्जापुर में एक दो दिवसीय स्टेट कैरम रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ।
जिसमें प्रथम चार में स्थान बनानेवालेखिलाड़ियों को दिसंबर में होने वाले ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा तो वहीं अंतिम 6 में अपना स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा, प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जायेगी ।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के आठ रैंकिंग खिलाड़ियों के अलावा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द सभी जिला ईकाईयों से केवल दो दो खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर रखी गई है । सभी प्रविष्टियां सचिव उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन श्री जहीर अहमद और आयोजन सचिव सरदार रणबीर सिंह को ई0 मेल या ह्वाट्सएप पर जिला सचिव या जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर से भेजने पर स्वीकार होंगी ।
मिर्जापुर जिला कैरम एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस दो दिवसीय स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट के आयोजन सचिव का जिम्मा मिर्जापुर जिला कैरम एसोसिएशन के महासचिव और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नेशनल अम्पायर सरदार रणवीर सिंह को सौंपा गया है ।
प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी श्री एन0के0 जायसवाल ,श्री रमेश वर्मा, श्री एस0 के0 श्रीवास्तव और श्री अशोककुमार सिंह जैसे नेशनल पैनल के अंपायरों की सुयोग्य टीम को सौंपा गया है । प्रतियोगिता सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद सम्भालेंगे।
*कैरम खेल समाचार *
सेवा में=
*समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम *
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन एवं
चेयरमैन = टूर्नामेंट कमेटी ।