प्रकाशनार्थ *
- पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और रेहान तथा महिला वर्ग में मन्तसा इकबाल ने आनलाईन नेशनल कैरम चैम्पियन लीग के लिये क्वालीफाई किया ।* वाराणासी, 29 अगस्त । ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के सुपर लीग के पुरूष वर्ग में यू0पी0 के अब्दुल रहमान और रेहान ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुये जहां चैम्पियन लीग में शानदार प्रवेश किया तो वहीं महिला वर्ग में प्रदेश की मन्तसा इकबाल भी महिला वर्ग की चैम्पियन लीग में प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहीं ।
ज्ञात रहे कि यू0पी0 के मोहम्मद आरिफ को चैम्पियन लीग में सीधे प्रवेश मिल चुका है ।
इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के चार चार, खिलाड़यों का चैम्पियन लीग में प्रवेश पाना प्रदेश के कैरम जगत के लिये गौरव का अवसर है।
आज खेले गये पुरूष वर्ग के सुपर लीग के चौथे और अन्तिम मुकाबले में प्रयागराज ( इलाहाबाद) के अब्दुल रहमान – क्रमशः दूसरे स्थान पर और आगरा के रेहान तीसरे स्थान पर रहे जबसकी आगरा के ही मुनीरऊद्दीन और मोहम्मद फैसल अपने लचर प्रदर्शन के चलते अन्तिम आठ की सूची में सम्मिलित होने वंचित रह गये ।
इसी तरह महिला वर्ग में भी वाराणसी की मन्तसा इकबाल अपनी सातवीं रैंक को बरकरार रखते हुये चैम्पियन लीग में प्रवेश पाने में सफल रहीं जब कि रितम्भरा का प्रदर्शन अपेक्षानूरूप नहीं रहा और वो 16 वां स्थान पाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयीं ।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता प्रकट किया और आगे और भी अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनाये दिया है । *कैरम खेल समाचार *
सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन