महत्वपूर्ण खबर

नेशनल आनलाईन कैरम चैलेंज में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आरिफ को दूसरा और अब्दुल रहमान को तीसरा स्थान ।*

  • प्रकाशनार्थ*
  • नेशनल आनलाईन कैरम चैलेंज में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आरिफ को दूसरा और अब्दुल रहमान को तीसरा स्थान ।*
    वाराणसी। 14 सितंबर। नेशनल आनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के फाइनल में पंहुचे उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आरिफ को दूसरा और सेमीफाइनल में पंहुचे अब्दुल रहमान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
    इस प्रकार प्रथम तीन में से दो स्थान प्राप्त करके आरिफ और अब्दुल ने उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का गौरव बढ़ाया है जिस पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट किया है ।
    ज्ञात रहे कि इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष माननीय श्री जोसफ मेयर साहब की ओर से आरिफ को 15 हजार और अब्दुल रहमान को पांच हजार रूपए के नगद पुरस्कार के साथ खेल उपकरण बनाने वाली जानी मानी कम्पनी सैनको के सौजन्य कंपनी का एक एक नया कैरम बोर्ड भी ईनाम में प्राप्त हुआ है ।
    आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के मानद उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डा0 अशोक सिंह उत्तर प्रदेश प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़यों को बधाई दिया है ।
    साथ ही दोनों खिलाड़यों को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित करने का निर्णय भी किया है। जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा शिध्र ही की जायेगी ।
    *खेल समाचार *
    सेवा में
    समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम

भवदीय
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन