महत्वपूर्ण खबर

नेशनल आनलाईन कैरम चैलेंज की चैम्पियन लीग में भी उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान का जलवा कायम, रेहान खां , मोहम्मद आरिफ और मन्तसा दौड़ में

प्रकाशनार्थ *

  • नेशनल आनलाईन कैरम चैलेंज की चैम्पियन लीग में भी उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान का जलवा कायम, रेहान खां , मोहम्मद आरिफ और मन्तसा दौड़ में । * वाराणासी, 30 अगस्त । ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के चैम्पियन लीग के प्रथम चक्र के मैचों में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान का प्रदर्शन शानदार रहा बाकी मोहम्मद आरिफ और रेहान खां तथा मन्तसा इकबाल का प्रदर्शन भी संघर्षपूर्ण रहा । आज खेले गये पुरूष वर्ग के चैम्पियन लीग के पहले मुकाबले में प्रयागराज के अब्दुल रहमान को तीसरा, लखनऊ के मोहम्मद आरिफ अठवां और आगरा के रेहान नौवां स्थान पाने में सफल रहे , तो वहीं पहली बार चैम्पियन लीग खेल रही में प्रदेश की एक मात्र महिला खिलाड़ी मन्तसा इकबाल को दसवीं रैंकिग पर सन्तोष करना पड़ा ।
    ज्ञात रहे कि चैम्पियन लीग में खिलाड़यों को आठ बोर्ड के खेल में अपना कौशल दिखाने का अवसर मिल रहा है जब की सुपर लीग तक केवल चार बोर्ड के खेल की सीमा तंय थी ।
    चैम्पियन लीग की अंकतालिका के प्रथम चार में स्थान बनाने वाले खिलाड़यों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे ।
    मैचों का संचालन आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायन के नेतृत्व में टेक्निकल डायरेक्टर महेश सेखड़ी के निर्देशन में सीनीयर अम्पायरों की एक कुशल टीम कर रही है जिसमें वाराणसी के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी के श्री रमेश कुमार वर्मा भी सम्मलित हैं।
    *कैरम खेल समाचार *
    सेवा में
    समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
    भवदीय,

बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन