महत्वपूर्ण खबर

दो दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट चुनार मिर्जापुर 2021

प्रतियोगिता नियमावली*
दो दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट चुनार मिर्जापुर 2021
(उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित) (जिला कैरम एसोसिएशन मिर्जापुर द्वारा प्रायोजित )
आयोजन तिथि= 16 से 17 अक्टूबर 2021 स्थान – डॉक्टर सविता मेमोरियल ग्लोबल अकैडमी सीबीएसई स्कूल नागरमल, चुनार मिर्जापुर ।
1- यह रैंकिंग प्रतियोगिता ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा निर्धारित नियमों तथा लाज आफ कैरम के अंतर्गत नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी ।
2= प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से संबंध प्रत्येक जिला इकाइयों जिन पर कोई वार्षिक शुल्क बकाया न हो के 2= 2 खिलाड़ी( रैंकिंग खिलाड़ियों को छोड़कर यदि वे जनपद के हो) भाग लेने का अधिकारी होंगे।
3= प्रविष्टियां संबध्द जनपदीय इकाई के अध्यक्ष/ सचिव के हस्ताक्षर युक्त लेटर हेड पर स्वीकार की जाएंगी,
4= उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के पास किसी भी नियम में परिवर्तन का अधिकार सुरक्षित रहेगा।
5= प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रवेश शुल्क ₹100 प्रति खिलाड़ी होगा, जिसे प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पास या उसके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि के पास जमा कराना अनिवार्य होगा ।
4= प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2021 होगी, प्रत्येक जिले की इंट्री उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव दोनों के पते पर डाक द्वारा या ईमेल द्वारा अथवा ह्वाट्सएप पर भेजी जा सकती हैं । देर से प्राप्त इन्ट्री पर विचार नहीं किया जायेगा ।

5= प्रतियोगिता का ड्रा 15 अक्टूबर 2021 को प्रतियोगिता स्थल पर निकाला जायेगा ।
6= प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा रहने के लिए निशुल्क स्वच्छ आवास तथा प्रतियोगिता प्रारंभ होने की तिथि से प्रतियोगिता समाप्ति वाले दिन तक दोनों समय का भोजन( लंच डिनर) नाश्ता तथा प्रातः काल की चाय आदि की निशुल्क व्यवस्था होगी ।इसके अतिरिक्त कोई दैनिक भत्ता देय नहीं होगा और किसी को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा, स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं के खर्चे पर पहुंचना होगा ।
7= प्रतियोगिता के लिए घोषित प्रधान निर्णय तथा आयोजन समिति के सचिव एवं प्रदेश सचिव/ अध्यक्ष के पास प्रतियोगिता की टाई बनाने ,प्रोटेस्ट सुनने और उस पर निर्णय करने का संपूर्ण अधिकार सुरक्षित होगा ।
8= आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए खेल उपकरण पर ही मैच खेले जाएंगे जो मानक के अनुरूप होंगे ।
9= प्रतियोगिता में किसी भी न्यायालय का कोई नियम बाध्यकारी नहीं होगा ।
10= हर खिलाड़ी को प्रवेश से पूर्व अपने आधार कार्ड अथवा अन्य प्रमाणित आईडी की छाया प्रति अनिवार्य रूप से अपने फॉर्म के साथ प्रतियोगिता स्थल पर टेक्निकल कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा अन्यथा असुविधा होने पर आयोजन समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
11= सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट करना अनिवार्य है, हर सत्र का मैच प्रारंभ होने से पूर्व सभी खिलाड़ी निर्धारित समय के अनुसार अपने मैच की टाइमिंग से 10 मिनट पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा ।
12= सभी मैचों में निर्णयाकों द्वारा दिया गया निर्णय मानना सभीषखिलाड़ियों के लिये जरूरी होगा । मैच के समय किसी भी कारण निर्णय से संतुष्ट न होने पर चीफ रेफरी को कॉल किया जा सकेगा जिसका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
13= विशेष तकनीकी कारण उपस्थित होने पर ₹500 प्रोटेस्ट शुल्क के साथ प्रोटेस्ट कमेटी के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है, जिसका निस्तारण 1 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा प्रोटेस्ट कमेटी का निर्णय अंतिम होगा प्रोटेस्ट अस्वीकार होने अथवा स्वीकार होने पर भी प्रोटेस्ट शुल्क वापस नहीं किया जाएगा ।
14= प्रतियोगिता कक्ष और आवासीय परिसर में किसी भी प्रकार का नशा ,पान ,गुटखा ,धूम्रपान ताश, जुआ खेलना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
15 =सभी जिले की टीमों को अपने-अपने जनपद के नाम वाला टीशर्ट पहनकर मैच खेलने दिया जाएगा , इस नियम में कोई भी छूट नहीं दी जाएगी ।

प्रतिलिपि = अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ।, 9415222482 w. 9198942891
सरदार रणवीर सिंह = उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन। एवं
*आयोजन सचिव *
दैनिक जागरण प्रतिनिधि
चुनार मिर्जापुर।
9415231722

भवदीय,

जहीर अहमद
सचिव
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।