प्रकाशनार्थ *
- दूसरे चक्र में भी उत्तर प्रदेश के चार पुरूष और दो महिला खिलाड़ी आल इन्डिया आनलाईन कैरम चैलेंज2021 के सुपर लीग में अपनी बढ़त बनाये रखने में सफल ।* वाराणासी, 27 अगस्त । ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के सुपर लीग मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश के चार पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी अपनी बढ़त बनाये रखने में सफल रहे ।
आज खेले गये पुरूष वर्ग के दूसरे चक्र के सुपर लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान - प्रयागराज दूसरे, आगरा के रेहान रेहान तीसरे फैसल आठवें और मुनीरऊद्दीन 14 वां स्थान बनाये रखने में सफल रहे ,तो वहीं महिला वर्ग में भी वाराणसी की मन्तसा इकबाल 8 वें और रितम्भरा 14 वां स्थान बनाये रखने रहने में सफल रहीं ।
ज्ञात रहे कि खिलाड़यो को चैम्पियन लीग में पंहुचने के चौथे चक्र तक अन्तिम आठ में बने रहना जरूरी है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के एक खिलाडी मोहम्मद आरिफ ( लखनऊ) को पिछले प्रदर्शन के आधार पर पहले से ही चैम्पियन लीग में सीधे प्रवेश मिल चुका है ।
प्रदेश के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सभी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुये अपनी शुभकामना दिया है । *कैरम खेल समाचार *
सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन