वाराणसी, 6 मई,
आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट , उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक, जीवनदीप शिक्षण संस्थान और सिंह मेडिकल एन्ड रिसर्च सेन्टर वाराणसी के चेयरमैन काशी के प्रमुख समाज सेवी जाने माने चिकित्सक डाक्टर अशोक सिंह जी की पूज्य माता श्रीमती राजेश्वरी देवी का इलाज के दौरान हुये निधन पर कैरम खेल जगत ने भी गहरा दुखः प्रकट किया है ।
आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डाक्टर अशोक सिंह के माता जी के निधन पर आल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष विधायक और पूर्व मंत्री राकिबुल हसन इन्टरनेशनल फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री वी0डी0नारायण, नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्रीमती भारती नारारायन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, स्टेट सेक्रेटरी जहीर अहमद, उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, विजयशंकर मेहता, दिनेशकुमार गुप्ता, ईस्तियाक अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन एन0के0 जायसवाल,ज्वाइंट सेक्रेटरी सेराजुद्दीन,अशोक कुमार सिंह, एम0एच0 शेरवानी, सिकन्दर मिश्रा सहित कार्यक सदस्य अशोक कुमार पाण्डेय, भूपेन्द्र प्रतापसिंह,आनन्द शुक्ला,सुमन गिनोडिया, एस0के0श्रीवास्तव, मोहम्मद, अरशद ओबैश अहमद,इमरानअहमद, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या,अभिषेक विश्वकर्मा, सन्दीप यादव आदि ने शोक ब्यक्त किया है ।
सेवा में,
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष =
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन