उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द ईकाई के सभी सम्मानित अध्यक्षों और सचिवों की सेवा में आवश्यक सूचना ।
परसों 20अगस्त को वाराणसी मे होने वाली चुनाव सभा में आप सभी का स्वागत है ।
हमें पूर्ण विश्वास है कि कैरम खेल के ब्यापक हित में बिना किसी झिझक के आप अपने संवैधानिक दाइत्व का पूरे उत्साहित के साथ निर्वाह करेगें ।
स सम्मान
आपका,

बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द जिला इकाइयों के अध्यक्ष/ सचिवों की सेवा में आवश्यक सूचना।

आगामी 20 जून को वाराणसी में होने वाले उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के चतुर्वाषिक आम चुनाव की सूचना सभी आवश्यक परिपत्र के साथ आप सबी को पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित की जा चुकी है अधिकांश तक सूचना पंहुच भी गयी है पर कुछ लोगों की डाक कतिपय कारणों से वापस आ गयी है। अतः जिन लोगों को सूचना न मिली हो वो सभी लोग उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की बेबसाइड से सभी परिपत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा एसोसिएशन के आफिसियल ह्वाट्सएप ग्रूप से अथवा आफिसियल फेसबुक से भी सबी सूचना लोड कर सकते हैं और तदनुसार चुनाव प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं।
कृपया इस सूचना का गम्भीरता से संज्ञान लें।

बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष = उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन
मोबाइल नं0=9415222482
ह्वाट्सएप नम्बर =9198942891
Email= bnsingharya@gmail. com

आवश्यक सूचना

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द जिला इकाइयों के लिये आवश्यक सूचना ।

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार आगामी 20जून 2021 को होने वाले उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के चतुर्वाषिक चुनाव की अधिसूचना एसोसिएशन के संविधान के अनुसार निर्वाचन अधिकारी की सहमति से जारी कर दी गयी है। आप सभी को पंजीकृत डाक से यह सूचना प्रेषित की जा रही है।
तदनुसार आप चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ।

पूर्व सूचना अनुसार आज दिनांक 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बर्चुअल बैठक में लिये गये निर्णयानुसार उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चतुर्वाषिक आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिये 20 जून 2021 निर्धारित की गयी । निर्वाचन स्थल वाराणसी होगा और निर्वाचन अधिकारी सीनीयर एडवोकेट श्री राधेलाल श्रीवास्तव जी होंगे । बैठक में प्रदेश सचिव श्री जहीर अहमद सहित उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, विजयशंकर मेहता, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव सर्वश्री सेराजुद्दीन, अशोक सिंह, एम0एच0 शेरवानी सहित कार्य समिति सदस्य आनन्द शुक्ला, सुमन गिनोडिया, इमरान अहमद, अशोक कुमार पाण्डेय , मोहम्मद अरशद , एस0 के0 श्रीवास्तव, भूपेन्द्र प्रतापसिंह, संजय सिंह सम्मलित रहे ।

चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना 31 दिन पूर्व सभी सम्बध्ई जिला इकाईयों को प्रदेश अध्यक्ष/ सचिव द्वारा भेजे जाने वाले अधिकारिक परिपत्र, चुनाव नियमावली, चुनाव टाइम टेबल और नामांकन प्रपत्र के साथ शुरू हो जायेगी । चुनाव के दिन आल इंडिया कैरम फेडरेशन के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे ।

सूचनार्थ

भवदीय  बैजनाथ सिंह

जहीर अहमद  अध्यक्ष सचिव

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन