खेल समाचार 17 अगस्त । प्रकाशनार्थ ** कल से शुरू होगी राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम चैलेंज प्रतियोगिता ।**
वाराणसी, 17 अगस्त, । देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की स्मृति में गत वर्ष कि भांति इस बार भी उनके जन्म दिवस पर गत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय आनलाईन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता, कल 18 अगस्त को अपराह्न एक बजे से प्रारम्भ होकर 20 अगस्त को सायं चार बजे तक चलेगी । प्रतियोगिता के डायरेक्टर और प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह के अनुसार महिला और पुरुष दोनों वर्गों में जिले के 11=11 शिर्ष खिलाड़ी इस आनलाईन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता आल इंडिया कैरम फेडरेशन के नियमों के अनुरूप नियोजित की जा रही है , सीनियर नेशनल अम्पायर सरदार रणबीर सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता की टेक्नीकल कमेटी गठित की गयी है जो प्रतियोगिता का आनलाईन संचालन करेगी इस टीम में ईन्टर नेशनल अम्पायर रमेश वर्मा को सहायक और नेशनल एस0के0 श्रीवास्तव, और रवि आर्या को सदस्य बनाया गया है । प्रतियोगिता का आनलाईन उद्घाटन फेसबुक पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजय शंकर पाण्डे और अध्यक्षता प्रदेश कैरम एसोसिएशन एसोसियान के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह करेगे ।
सेवा में, समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय, अश्विनी कुमार चक्रवाल संयोजक वास्ते = वाराणसी कैरम एसोसिएशन ।
कैरम खेल समाचार
17
Aug