प्रकाशनार्थ कैरम खिलाड़ी मन्तसा इकबाल , कामरानतनवीर और समद अख्तर A.A.I. स्कालरशिप के लिये चयनीत ।
*एअर पोर्ट अथार्टी आफ इन्डिया द्वारा 220= 21 के लिये स्पोर्ट्स स्कालरशिप के लिये चुने गये चार खिलाड़ियों में वाराणसी की मन्तसा इकबाल सहित एक कानपुर और एक बरेली सहित तीन उत्तर प्रदेश के । *
वाराणसी, 31 मार्च ,एअर पोर्ट अथार्टी आफ इन्डिया द्वारा 220= 21 के लिये स्पोर्ट्स स्कालरशिप के लिये देश भर के विभिन्न खेलों के लिये चुने गये 64 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी कैरम खेल के हैं जिसमें तीन यू0पी0, दो बीहार एक कर्नाटक और एक महाराष्ट्र का है। * वाराणसी की मन्तसा इकबाल सहित कामरान तनवीर कानपुर और समद अख्तर बरेली सहित तीन उत्तर प्रदेश के हैं । * खिलाडियों को आज ही आनलाईन अपना आवेदन बायोडेटा के साथ मेल करने को कहा गया है । प्रदेश के तीन खिलाडियों को मिले इस बड़े अवसर पर आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह नेइन्टरनेशनल सेक्रेटरी जनरल श्री वी0डी0 नारायन आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारारायन अध्यक्ष विधायक राकिबुल हुसैन जी का खिलाडियों केसचयन में सहयोग करने के लिये आभार और धन्यवाद किया है । साथ ही आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डा9 अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, विजयशंकर मेहता, डाक्टर अंशू सिंह, दिनेश गुप्ता, शराफत हुसेन, ईस्तियाक अहमद कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा संयुक्त सचिव सर्वश्री सेराजुद्दीन, अशोक सिंह, एम0 शेरवानी, सिकन्दर मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक पान्डेय, सुमन गिनोडिया, मोहम्मद अरशद, एस0के0 श्रीवास्तव, इमरान अली, डाक्टर शकील अहमद आदि सहित वाराणासी जिला कैरम एसोसिएशन के अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, सन्दीप यादव, रवि आर्या, कामना गुप्ता, विनोद यादव आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते हुये चयनीत खिलाड़ियों को बधाई दिया है ।
सेवा में, समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम भवदीय,
बैजनाथ सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन
कैरम खिलाड़ी मन्तसा इकबाल , कामरानतनवीर और समद अख्तर A.A.I. स्कालरशिप के लिये चयनीत ।
03
Apr