कैरम खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ और अब्दुल रहमान सम्मानित *
वाराणसी, 26 सितंबर। नेशनल ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के दोनों खिलाड़ियों का आज सिंह निकेतन मलदहिया में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया ।
ज्ञात रहे कि इसी महीने सम्पन्न ऑनलाइन नेशनल कैरम चैलेंज में लखनऊ के खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ और इलाहाबाद के अब्दुल रहमान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करके उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम किया था ।
खिलाड़यों को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डाक्टर अशोक सिंह ने प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र और कैरम स्ट्राईकर के साथ पांच पांच हजार रूपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया ।
साथ ही ही लखनऊ और इलाहाबाद के सचिवों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और संचालन संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद ने किया ।
अपने सम्बोधन में डाक्टर अशोक सिंह और बैजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन ने कैरम जगत में कोई कीर्तिमान बनाये हैं और खिलाड़ी सम्मान का यह कार्यक्रम भी उसी की कड़ी है । हमें ये बताने में खुशी हो रही है कि ये दोनों एसोसिएशन जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर में दिसम्बर महीने के अन्तिम सप्ताह में 26वें फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट का आयोजन करके फिर एक नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर हैं ।
इस अवसर पर सिचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजयशंकर पान्डेय, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, विजयशंकर मेहता, दिनेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव प्रदीप निगम, सहित प्रदेश कार्य कारीणी के एस0के 0 श्रीवास्तव, अशोक कुमार पान्डेय, सुमन गिनोडिया, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद अरशद, रवि आर्या, आश्विन चक्रवाल, सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, अश्वनी मौर्य, गौरव गुप्ता, कामना गुप्ता तूलिका चौरसिया ,विनोद यादव, झुनझुन गुप्त, अभिषेक विश्वकर्मा, श्री प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे ।
सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय
रमेश वर्मा
कोषाध्यक्ष एवं
मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन