महत्वपूर्ण खबर

कैरम खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ और अब्दुल रहमान का सम्मान आज *

कैरम खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ और अब्दुल रहमान का सम्मान आज *

वाराणसी, 25 सितंबर। नेशनल ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुये दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के दोनों खिलाड़ियों का आज सिंह निकेतन मलदहिया में दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया जाएगा ।
ज्ञात रहे कि इसी महीने सम्पन्न इस ऑनलाइन नेशनल कैरम चैलेंज में लखनऊ के खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ और इलाहाबाद के अब्दुल रहमान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करके उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया था ।
खिलाड़यों को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र और कैरम खेल का प्रतीक एक एक स्ट्राईकर के साथ पांच पांच हजार रूपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन द्वारा भी दूसरे नम्बर पर रहने वाले मोहम्मद आरिफ को 15 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त अब्दुल रहमान को पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार और एक एक नया सुप्रीम कैरम बोर्ड भी पुरस्कार के रूप में मिल चुका है ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक सिंह होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह और संचालन प्रदेश सचिव श्री जहीर अहमद करेंगे ।

सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम

भवदीय

रमेश वर्मा
कोषाध्यक्ष एवं
मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन