उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की उपलब्धियों में सबसे प्रमुख, अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश प्रयागराज , 49 वें सीनीयर नेशनल मुम्बई 2022 के विजेता बने और वर्ड कप के लिये देश की टीम में चयनित ।
वाराणसी उत्तर प्रदेश की महिला खिलाडी मन्तसा ईकबाल ने एअरपोर्ट अथार्टी आफ इन्डिया की ओर खेलते हुये मुम्बई सीनीयर नेशनल 2022 में महिला खिलाड़ी के रूप में तीसरा स्थान प्राप्त करके मलेशिया वर्ल्ड कप की स्विसलीग के लिये क्वालीफाई किया ।
2= अब्दुल रहमान प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने वर्ल्ड कप कैरम टूर्नामेंट मलेशिया 2022 के एकल में में दूसरा स्थान और टीम चैम्पियनशिप में पहला तथा युगल में पहला स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया ।
3= अब्दुल रहमान और मन्तसा ईकबाल उत्तर प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने ।
4= अब्दुल रहमान को एअरपोर्ट अथारिटी से खेलने का और सेवा का आदर मिला।
और मन्तसा ईकबाल को भी एअरपोर्ट अथारिटी की स्कॉलरशिप शिप और खेलने का अवसर मिला ये भी उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिना जायेगा ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की उपलब्धियों
23
Oct