उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द इकाइयों की सेवा में अति आवश्यक परिपत्र। *
कल दिनांक 7 जून 2021 को उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह की अध्यक्षता और सचिव जहीर अहमद की उपस्थिति में सम्पन्न बर्चुअल बैठक में लिये गये निर्णयानुसार एसोसिएशन के चतुर्वाषिक चुनाव की तिथि को एसोसिएशन के संविधान की सुसंगत धारा में वर्णित प्रावधान के अनुसार अपरिहार्य कारणों से दो महीने आगे बढ़ा दिया गया है ।
अतः अब आप सब पूर्व में भेजे गये सर्कुलर में जो तिथि माह जून लिखी है उसे अगस्त मानकर पढ़ें । अर्थात अब पूरी चुनाव प्रक्रिया 7 अगस्त से प्रारम्भ होकर अब 20 अगस्त को सम्पन्न होगी ।आपकी यूनिट के अध्यक्ष या सचिव में से किसी एक को अपने पहचान पत्र के साथ 20 अगस्त को चुनाव के दिन वाराणसी में 11 बजे तक पंहुचना अनिवार्य है । इस बीच आप सब अपनी अपनी जिला इकाइयों का बकाया सम्बध्दता शुल्क हर हाल में व अदा कर देवें ।
कोई दुविधा होने पर सम्पर्क करें।
भवदीय,
बैजनाथ सिंह जहीर अहमद
अध्यक्ष सचिव
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन( रजि0)