प्रकाशनार्थ
**उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चतुर्वाषिक आम चुनाव 20 जून को ।**
वाराणसी, 13 जून ।उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का ** चतुर्वाषिक आम चुनाव 20 जून 2021 को** वाराणसी में सम्पन्न होगा । उक्त निर्णय आज उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की आनलाईन बर्चुअल मिटिंग में लिया गया । चुनाव प्रक्रिया घोषित निर्वाचन अधिकारी जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता और सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट की देख रेख मे सम्पन्न होगी । आज की इस बर्चुअल बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने किया बैठक में प्रदेश सचिव श्री जहीर अहमद , उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, विजयशंकर मेहता, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव सर्वश्री सेराजुद्दीन, अशोक सिंह, एम0एच0 शेरवानी सहित कार्य समिति सदस्य आनन्द शुक्ला, सुमन गिनोडिया, इमरान अहमद, अशोक कुमार पाण्डेय , मोहम्मद अरशद , एस0 के0 श्रीवास्तव, भूपेन्द्र प्रतापसिंह, व संजय सिंह आन लाईन सम्मलित हुये । चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना 31 दिन पूर्व सम्बध्द जिला इकाईयों को प्रदेश अध्यक्ष/ सचिव द्वारा पंजीकृत डाक से भेजे जाने वाले अधिकारिक परिपत्र, चुनाव नियमावली, चुनाव टाइम टेबल और नामांकन प्रपत्र के साथ शुरू हो जायेगी । चुनाव आल इंडिया कैरम फेडरेशन के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा ।
सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम।
भवदीय बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन