महत्वपूर्ण खबर

* उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की बेबसाईड लान्च।*

पूर्व सूचना के अनुसार आज सायं पाँच बजे आई0सी0एफ0 के सेक्रेटरी जनरल माननीय श्री वी0डी0 नारायन जी और आल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव माननीयाहश्रीमती भारती नारायन जी ने उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की बेबसाईड की आनलाईन लान्चिग करते हुये अपनी शुभकामनायें प्रेषित किया । आज से बेबसाईड अधिकारिक रूप से सबके लिए ओपेन होंगी ।
बेबसाईड का नाम www.upcarromassociation.com है , ईस बेबसाईड पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का इतिहास, खेल सम्बन्धी समस्त गतिविधियो का विवरण, एसोसिएशन की उपलब्धिया पदाधिकारियों का विवरण , स्पोर्ट्स कैलेन्डर, सम्बध्द इकाईयों की सूची , अम्पायर पैनल की सूची, एसोसिएशन की नियमावली, प्रदेश के रैकिग खिलाड़ियों की ताजा सूची, लाज आफ कैरम तथा एसोसिएशन से जुड़े ताजे समाचारों आदि के बारे में जानकारी अपलोड है जो लगातार अपडेट होती रहेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.