*प्रकाशनार्थ *
उत्तर प्रदेश के चार पुरूष और दो महिला खिलाड़ी आल इन्डिया आनलाईन कैरम चैलेंज2021 के सुपर लीग में ।
वाराणासी, 26 अगस्त । 21 अगस्त से प्रारंभ ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के चार पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता के सुपर लीग में स्थान बनाने में सफल रहे ।
जिसमें प्रयागराज( इलाहाबाद) के अब्दुल रहमान, आगरा के रेहान ,फैसल और मुनीर उद्दीन पुरुष वर्ग में तथा वाराणसी की मन्तसा इकबाल और रितम्भरा महिला वर्ग से हैं ।
उल्लेखनीय है कि यू0 पी0 ये सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में देश भर से भाग ले रहे 88 पुरूष और 74 महिला खिलाड़ियों के साथ खेलते हुये अन्तिम 16 में अपना स्थान सुरक्षित करने में सफल रहे ।
आज रात को खेले गये पुरूष वर्ग के प्रथम चक्र के सुपर लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान दूसरे, रेहान तथा मुनीरऊद्दीन 11 वें स्थान पर बने रहे ,तो वहीं महिला वर्ग में मन्तसा इकबाल 9 वें और रितम्भरा 16 वें स्थान पर बनी रहीं ।
ज्ञात रहे कि सुपर लीग के प्रथम आठ खिलाड़ियों में जगंह बनाने वाले खिलाड़ी को ही चैम्पियन लीग में अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अपना खेल कौशल दिखाने का मौका मिलेगा ।
विशेष उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के एक खिलाडी मोहम्मद आसिफ ( लखनऊ) को पिछले प्रदर्शन के आधार पर पहले से ही चैम्पियन लीग में सीधे प्रवेश मिल चुका है ।
प्रसन्नता की बात है कि इस आल इन्डिया कैरम चैलेंज 2021 के विजेता सहित प्रथम तीन महिला पुरूष खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय कैरम महासंघ के अध्यक्ष माननीय श्री जोसफ मेयर की और से सवा दो लाख रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा ।
*कैरम खेल समाचार *
सेवा में
समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
भवदीय,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन