महत्वपूर्ण खबर

आनलाईन नेशनल कैरम चैम्पियन लीग के दूसरे चक्र में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा कायम

प्रकाशनार्थ *

  • आनलाईन नेशनल कैरम चैम्पियन लीग के दूसरे चक्र में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा कायम । वाराणासी, 31 अगस्त । ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के चैम्पियन लीग के दूसरे चक्र के मैचों में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा बनाये रख्खा।
    पहले राउन्ड में तीसरे स्थान पर रहने वाले अब्दुल रहमान ने आज अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुये जहां तीसरे से दूसरे स्थान पर पंहुच गये तो वहीं मोहम्मद आरिफ ने भी उत्तम प्रदर्शन करते हुये आठवें से पांचवे स्थान तथा रेहान खां ग्यारहवें से दसवां स्थान पाकर कर अपनी स्थिति सुधारने में कामयाब रहे, जब की
    महिला वर्ग में मन्तसा इकबाल अपनी कल की रैंकिग को कम करने में असफल रहीं फिर भी उन्हों ने अपनी दसवीं रैंकिग बरकरार रख्खा ।
    अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़यों से युक्त चैम्पियन लीग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली है । खिलाड़यों के शानदार प्रदर्शन पर प्रदेश कैरम एसोसिएशन ने भारी प्रसन्नता ब्यक्त किया है ।
    ज्ञात रहे कि चैम्पियन लीग की अंकतालिका के प्रथम चार में स्थान बनाने वाले खिलाड़यों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा ।
    मैचों का संचालन आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायन के नेतृत्व में टेक्निकल डायरेक्टर महेश सेखड़ी के निर्देशन में सीनीयर अम्पायरों की एक कुशल टीम कर रही है जिसमें वाराणसी के अन्तरराष्ट्रीय रेफरी के श्री रमेश कुमार वर्मा भी सम्मलित हैं।
    *कैरम खेल समाचार *
    सेवा में
    समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम
    भवदीय,

बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन