महत्वपूर्ण खबर

आठवें वर्ल्ड कप कैरम के लिये इन्डिया टीम घोषित

*प्रकाशनार्थ *

  • आठवें वर्ल्ड कप कैरम के लिये इन्डिया टीम घोषित * , पुरुष वर्ग की चार सदस्यीय मुख्य टीम में इन्डिया नम्बर वन उत्तर प्रदेश के स्टार कैरम प्लेयर *अब्दुल रहमान *
    और स्वीस लीग के लिये चुनी गयी टीम में उत्तर प्रदेश की ही इन्डिया नम्बर तीन महिला खिलाडी *मन्तसा ईकबाल * के चयन पर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन में ब्यापक हर्ष। वाराणसी , 21 जून ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन आगामी* 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022* के बीच * मलेशिया* में खेली जाने वाले * आठवें वर्ल्ड कप* के लिहाज इन्डिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायण द्वारा घोषित इंडिया टीम में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के स्टार प्लेयर इंडिया नंबर वन खिलाड़ी अब्दुल रहमान * का 4 सदस्यीय मुख्य टीम में और महिला वर्ग में बनारस उत्तर प्रदेश की ही इंडिया नंबर 3 खिलाड़ी मंतसा इकबाल *का स्वीश लीग टीम में चयन होने पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया है ।
    ज्ञात रहे कि आगामी 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022 * के बीच *मलेशिया *में खेले जाने वाले आठवें * विश्व कप कैरम टूर्नामेंट के लिए भारत की पुरुष टीम में इंडिया नंबर वन और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी प्रयागराज के अब्दुल रहमान सहित वर्तमान विश्व चैंपियन प्रशांत मोरे ,पूर्व विश्व चैंपियन के0श्रीनिवास और यस0दिवे को पुरूष वर्ग की मुख्य टीम में और पूर्व विश्व चैंपियन काजल कुमारी, रश्मि कुमारी तथा अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी देवजनी तूमली और नीलम घोटगे को महिल वर्ग की मुख्य टीम में जगह मिली है।
    जबकि स्विस लीग खेलने के लिए चुनी गई पुरूष वर्ग की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर पासा सहित अभिजीत तीर्थंकर ,मोहम्मद गुफरान जुगल किशोर दत्ता और महिला टीम में एअरपोर्ट अथारिटी का प्रतिनिधित्व करने वाली वाराणसी उत्तर प्रदेश, की* मंतशा इकबाल* सहित वर्तमान विश्व चैंपियन एस अपूर्वा वी मित्रा और के0 नागाज्योति को स्थान मिला है ।
    उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने समाचार माध्यमों के लिये जारी किया है ।
    *उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मन्तसा इकबाल * का ईन्डिया टीम में चयन होने पर प्रसन्नता प्रकट करने और बधाई देने वालों में वालों में प्रमुख रूप से आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉक्टर अशोक सिंह , आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अन्शू सिंह विजयशंकर मेहता , दिनेश गुप्ता, राकेश बेदी, इस्तियाक अहमद, टेक्निकल हेड एन0के0 जायसवाल, अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह,एम0एच0 शेरवानी , प्रदीप निगमऔर अतिकुर्हमान, कार्यकारीणी सदस्य और एसोसिएट उपाध्यक्ष हरपाल सिंह कलसी और , डाक्टर शकील अहमद , कार्यकारीणी सदस्य एस0के0 श्रीवास्तव, अशोक कुमार पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह , आनन्द शुक्ला, सुमन गिनोडिया, मोहम्मद अरशद, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, इमरान अली ,धर्म-दर्शन, आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे रेणुका राय, और शकील अहमद तथा वाराणसी कैरम एसोसिएशन के, विपिन मेहता , सन्दीप यादव, अभिषेक विश्व कर्मा, विनोद यादव, श्री प्रसाद, झुनझुन गुप्ता , कामना गुप्ता, आदि प्रमुख रहे ।

सेवा में
*सादर प्रकाशनार्थ *
*समस्त समाचार पत्र एवम समाचार माध्यम *
भवदीय ,
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन