U.P. STATE ONLINE CARROM TOURNAMENT-2021
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का संक्षिप्त इतिहास
सम्बध्द = आल इंडिया कैरम फेडरेशन
वैसे तो उत्तर प्रदेश में कैरम खेल की गतिविधियां इलाहाबाद में साठ के दशक से ही गोरखपुर, बरेली, लखनऊ , कानपुर शाहजहांपुर में होने वाले टूर्नामेन्टों के माध्यम से शुरू हो चुकी थी जिसमें कैरम के अनन्य प्रेमी स्व0 रामदयाल तिवारी जी के प्रयास से न्यू स्टार क्लब के माध्यम से प्रतियोगिताओं का नियमित सिलसिला चल पड़ा था उस समय गोखपुर के स्व0 मोहम्मद इकबाल साहब औपचारिक रूप से प्रदेश कैरम एसोसियेशन के सचिव का काम देखते रहे ।
उत्तर प्रदेश में कैरम की गतिविधियों को नियमित और विधिवत विस्तारित करने के साथ साथ आल इन्डिया कैरम फेडरेशन से सम्बद्धता प्राप्त करने के लिये उस समय के खिलाडीयो और विभिन्न जनपदों की इकाइयों के सचिवों ने इलाहाबाद में बैठक करके करके प्रदेश में एक एसोसिएशन के गठन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 18 जुलाई 1971 में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में इलाहाबाद की रहने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री माननीया डा0 राजेन्द्री कुमारी बाजपेयी जी और श्री रामदयाल तिवारी महासचिव महासचिव के रूप में चुने गये, बाद में हुये अगले चुनाव में डा0 बाजपेयी जी प्रधान संरक्षक और आर डी0 तिवारी संरक्षक , श्री रामकुमार जायसवाल अध्यक्ष तथा शंकर लाल महासचिव चुने गये ।